50 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को मौत के मुंह से खींच लाया ‘हीरो सिपाही’, झांसी पुलिस के साहसिक रेस्क्यू की इलाके में हो रही चर्चा

सिपाही सुशील रस्सी के सहारे नीचे उतरे, कुएं की दीवारों से फिसलते हुए जैसे-तैसे शिवशंकर तक पहुंचे और उसे रस्सी से बांध दिया. ऊपर खड़े पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे सावधानी से ऊपर खींचा. जैसे ही युवक बाहर आया, राहत की सांस ली गई. फिर सिपाही ने खुद को रस्सी से बांधकर बाहर निकलवाया.

यूपी पुलिस की बहादुरी
gnttv.com
  • झांसी ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • भीड़ तमाशबीन, पुलिस बनी मसीहा
  • पूरे इलाके में हो रही चर्चा

"इरादे बुलंद हों तो कोई भी गहराई डरा नहीं सकती..." झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने इस कहावत को साकार कर दिखाया. रात के अंधेरे में जब चारों ओर अफरा-तफरी मची थी, एक युवक की जान खतरे में थी और कोई आगे नहीं आ रहा था- तब एक सिपाही ने अपनी जान की परवाह किए बिना 50 फीट गहरे कुएं में उतरकर उसकी जान बचाई.

यह रोमांच से भरी सच्ची घटना बड़ागांव थानांतर्गत मडोरा गांव की है, जहां बीती रात एक 20 वर्षीय युवक शिवशंकर पुत्र मुन्ना लाल, जो नवाबाद थाना क्षेत्र की मंडी का रहने वाला है, एक पुराने कुएं में गिर गया. यह कुआं करीब 50 फीट गहरा था और रात के सन्नाटे में मदद की कोई गुहार सुनने वाला नहीं था.

भीड़ तमाशबीन, पुलिस बनी मसीहा
शोर मचते ही गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गए, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो नजारा कुछ और ही था. युवक कुएं के अंदर बनी एक संकरी सीढ़ी पर डरा-सहमा बैठा था. वह न ज्यादा बोल पा रहा था, न हिलने-डुलने की हालत में था. पुलिस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक अनुज, हारुल और सिपाही सुशील, दलवीर और विकास खेमरा ने युवक को बचाने के लिए प्रयास शुरू किए.

उन्होंने आसपास खड़ी भीड़ से मदद की अपील की, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कुएं में उतरने की. आखिरकार सिपाही सुशील ने अपनी जान की परवाह न करते हुए रस्सी से कुएं में उतरने का फैसला किया. पुलिसवालों ने आपस में मिलकर एक मजबूत रस्सी का इंतजाम किया और दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

जान की बाजी लगाकर सिपाही ने बचाई जान
सिपाही सुशील रस्सी के सहारे नीचे उतरे, कुएं की दीवारों से फिसलते हुए जैसे-तैसे शिवशंकर तक पहुंचे और उसे रस्सी से बांध दिया. ऊपर खड़े पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे सावधानी से ऊपर खींचा. जैसे ही युवक बाहर आया, राहत की सांस ली गई. फिर सिपाही ने खुद को रस्सी से बांधकर बाहर निकलवाया.

इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सिपाही सुशील की बहादुरी से एक युवक को मौत के मुंह से बाहर निकाला गया.

क्या है युवक के गिरने की वजह?
जब बड़ागांव थाना प्रभारी श्रीप्रकाश से इस बाबत बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि युवक का नाम शिवशंकर है, जो नवाबाद के मंडी इलाके का निवासी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कुएं में कैसे गिरा. युवक फिलहाल घबराया हुआ है और उससे पूछताछ जारी है.

पुलिसवाले सिर्फ वर्दी नहीं पहनते, वे हिम्मत भी पहनते हैं
इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक, पुलिस की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. आमतौर पर पुलिस को लेकर लोगों में शिकायतें होती हैं, लेकिन झांसी पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के मन में एक नया भरोसा जगाने वाली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर न होती, तो युवक की जान जाना तय थी. सिपाही सुशील को ‘रियल हीरो’ का खिताब तक दिया जा रहा है.

(प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED