मध्य प्रदेश के शिवपुरी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ ऐसा किया कि अब उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इतना ही नहीं, यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरअसल, कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान, सिंधिया ने भीड़ में एक महिला को गुटखा चबाते हुए देखा.
मुस्कुराते हुए, उन्होंने उसे धीरे से रोका और कहा, "गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया!" उनके मजाकिया लहजे ने सबको हंसा दिया. फिर उन्होंने गर्मजोशी से कहा, "मुस्कुराओ! दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली... खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी!"
सिंधिया ने दिया सेहत का संदेश
इसके बाद, सिंधिया ने महिला से गुटखा का पैकेट लिया और लोगों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया. इस घटना को वीडियो में कैद कर लिया गया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सिंधिया के दयालु और मजाकिया अंदाज की तारीफ हो रही है.
विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण किया
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खनियाधाना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि पूजन भी किया. सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज महावीर जयंती का दिन है. महावीर स्वामी ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को मोक्ष का रास्ता दिखाया. हमें उनके जीवन के आदर्शों से सीख लेकर उन्हें अपनाना चाहिए,
सिंधिया ने यह भी कहा कि वह हमेशा अपनी क्षेत्र की जनता के लिए तैयार रहते हैं और संकट के समय में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले जनसमस्या निवारण शिविर में जो आवेदन आए थे, उन सभी का सही तरीके से समाधान किया गया. इसके अलावा, सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार जनकल्याण के कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि 5 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति बिना घर के न रहे. 2030 तक हर किसी के पास अपना घर होगा, इस उद्देश्य के तहत काम किया जा रहा है.