काम्या पंजाबी से हुई बड़ी गलती,गोलगप्पे की दुकान पर छोड़ आईं 1 लाख रुपये और फिर...

काम्या ने गोलगप्पे खाते हुए एक लाख का वो लिफाफा वहीं टेबल पर रख दिया. इसके बाद वो वहां पर फोटो खींचने और खाने में इतनी मशगूल हो गईं कि एक लाख का लिफाफा उसी दुकान पर भूल गईं और वहां से चली आईं.

Kamya Punjabi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • गोलगप्पे खाने में मसगूल थीं काम्या
  • दुकान पर भूल गईं पैसे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इन दिनों किसी खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में काम्या के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल काम्या इंदौर में एक स्टॉल पर गोलगप्पे खा रही थीं. काम्या के पास उस समय एक लिफाफा था जिसमें 1 लाख रुपये थे. जल्दबाजी में काम्या वो लिफाफा स्टॉल पर ही भूल आईं और वहां से निकल गईं. मगर जब उन्हें याद आया तो उनके होश उड़ गए.

दुकान पर भूल गईं पैसे
काम्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वो इंदौर में थीं तो उन्होंने सोचा कि वहां की फेमस स्टॉल से पानी पुरी टेस्ट किया जाए. काम्या ने गोलगप्पे खाते हुए एक लाख का वो लिफाफा वहीं टेबल पर रख दिया. इसके बाद वो वहां पर फोटो खींचने और खाने में इतनी मशगूल हो गईं कि एक लाख का लिफाफा उसी दुकान पर भूल गईं और वहां से चली आईं.

गोलगप्पे खाने में मसगूल थीं काम्या
इसके बाद काम्या जब होटल पहुंची तो उन्हें अहसास हुआ कि लिफाफा उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा, 'जब मेरा मैनेजर वहां पहुंचा तो उसे मेरा पैकेट वहीं मिला जहां मैंने छोड़ा था. उन्होंने पानी पुरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और वापस ले लिया. मैं बहुत खुश हुई. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं क्योंकि मुझे लगभग यकीन था कि हमें वो वहां नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे और दयालु हैं.' काम्या को आखिरी बार टेलीविजन पर शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में देखा गया था.  

 

Read more!

RECOMMENDED