10 साल की उम्र और फर्राटेदार रिपोर्टिंग..Kashmir की बेटी का वीडियो Social Media पर मचा रहा धमाल

जम्मू कश्मीर की अक्सा मसरत महज 10 साल की हैं और फर्राटेदार रिपोर्टिंग करती हैं. कश्मीर की ये बच्ची सोशल मीडिया पर अपने इस अंदाज के लिए बेहद पसंद की जा रही है.

अक्सा मसरत के वीडियो हो रहे वायरल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • अक्सा बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं
  • वीडियो बनाने में माता-पिता का मिलता है सपोर्ट

कश्मीर की दस साल की बच्ची अक्सा मसरत के वीडियो सोशल मी़डिया पर काफी ज्यादा वायरल हैं. 5वीं क्लास में पढ़ने वाली अक्सा ने महज 6 साल की उम्र में अपना पहला वीडियो बनाया था.जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. ये वीडियो भीषण ठंड के मौसम चिल्ले कलां को लेकर था.

अलग-अलग मुद्दों पर बनाती हैं वीडियो

अक्सा मसरत अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के चलते अकेले में खेल नहीं पाती थी. लिहाजा ये अपने मामा के साथ कैमरे से खेलने लगी और फिर धीरे-धीरे वहीं से इसके वीडियो बनाने की शुरुआत हुई. अक्सा के मामा कहते हैं कि अक्सा कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही समस्याओं को लेकर भी वीडियो बनाती है. किसानों के मुद्दों के साथ ही ये फलों के बारे में भी अपने वीडियो से जानकारी देती है. साथ ही फेमस डेस्टिनेशन, मौसम के साथ ही सामाजिक मुद्दों को लेकर भी अक्सा बात करती हैं.

हजारों में सबस्क्राइबर

यूट्यूब पर अक्सा के 2 हजार 800 से ज्यादा सबस्क्राइबर हैं..तो फेसबुक पर 58 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. बहरहाल आईएएस बनने के साथ ही अक्सा वीडियो बनाने के इस सफर को भी जारी रखने की ख्वाहिशमंद है. ताकि उससे आसपास के मुद्दों के बारे में लोगों को जानकारी मिलती रहे.

माता-पिता का मिलता है सपोर्ट

वीडियो बनाने में अक्सा को माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिलता है. मामा की मदद से वीडियो शूट किया जाता है. फिर फेसबुक पर अपलोड किया जाता है. अक्सा कहती हैं उसे लोगों को जानकारी देना पसंद है. लोग उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहते हैं. कश्मीर के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी देना उन्हें बहुत पसंद है.

Read more!

RECOMMENDED