आईफोन को लेकर दीवानगी तो सभी में देखी जाती है लेकिन केरल का एक शख्स ऐसा है जो आईफोन खरीदने के लिए कोच्चि से सीधा दुबई ही पहुंच गया, वो भी पानी की तरह पैसा बहाकर.
iPhone खरीदने दुबई पहुंचा शख्स
कोच्चि के रहने वाले धीरज पल्लियिल iPhone 14 खरीदने वाले भारत के पहले खरीददार बनना चाहते थे. भारत में इस आईफोन कि कीमत 1,59,900 है, लेकिन दुबई में इसकी कीमत भारतीय रुपये के मुताबिक 1,29,000 है. दुबई से आईफोन खरीदने में फायदा तो हुआ, लेकिन धीरज को दुबई से आइफोन खरीदने पर 10 हजार ज्यादा चुकाने पड़े. क्योंकि आईफोन खरीदने के लिए कोच्चि से दुबई आने-जाने में धीरज को लगभग 40 हजार का खर्च आया. उन्होंने 512 जीबी वैरिएंट खरीदा है जो 1 लाख 29 हजार का है. यानी उनको iPhone 14 Pro के 512GB वैरिएंट के लिए 169,900 रुपये खर्च करने पड़े. बता दें, इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और कार क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
भारत में भी आईफोन 14 की बिक्री जारी है. भारत में आईफोन के 14 मॉडल लॉन्च हो चुके हैं. जिनमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो एवं आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल है. इससे पहले वो 2017 में पहली बार आईफोन 8 की खरीदारी के लिए दुबई गए थे.
Apple iPhone 14 सीरीज की भारत में कीमत
iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. वहीं iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है, आईफोन 14 प्रो को भारत में 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन आईफोन 14 प्रो दुबई में करीबन 93,364.28 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन की कीमतों के मामले में तुर्की सबसे मंहगा देश है. ब्राजील आईफोन के मामले में दूसरा सबसे महंगा देश है. अमेरिका में आईफोन सबसे कम कीमत पर मिलता है.