इंटरनेट के आने से जहां लोगों के काम आसान हो गए हैं वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी हद से ज्यादा बढ़ गए हैं. अलर्ट रहने की अपील के बावजूद लोग हर दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. धोखे से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाना हो या फिर किसी की डिटेल्स हासिल कर पैसे निकालने हो, ऑनलाइन ठगी करने के लिए जालसाज ऐसे ऐसे फार्मूले अपना रहे हैं कि कोई भी झांसे में आ जाए. लेकिन थोड़ी से सावधानी आपकी मेहनत की कमाई बचा सकती है. आज हम आपको इन दिनों ट्रेंड में आए ऑनलाइन ठगी के तरीकों और इनके झांसे में आने से बचने के उपाय आपको बताने जा रहे हैं.
ठगी के चर्चित फार्मूले
बिजली बिल जमा करने के नाम पर
लक्की ड्रा के नाम पर
ट्रैफिक चलान जमा करने के नाम पर
बैंक अफसर बनकर अकाउंट बंद होने की बात कह अपडेट करने के नाम पर
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के नाम पर
एटीएम कार्ड लैप्स होने का झांसा देकर
ऐसे करें बचाव
फोन पर किसी को भी अपने अकाउंट की जानकारी गलती से भी न दें.
अनजान व्यक्ति को कभी भी ओटीपी न बताएं. कोई भी बैंक अधिकारी आपसे ओटीटी नहीं मांगता है. ध्यान रखिए यदि किसी से पैसे लेना हो तो ओटीपी की जरूरत नहीं होती है. ओटीपी तब चाहिए जब आपको पैसे देने होते हैं. फ्रॉड करने वाले इसकी मदद से बड़ी रकम अकाउंट से गायब कर देते हैं.
ठग लोगों के पास लिंक भेजते हैं उसे क्लिक करने पर जो पेज खुलता है वह ठगों द्वारा बनाया गया होता है. इसमें लोग अपने अकाउंट की जानकारी साझा करते हैं और इसकी मदद से लोगों के खाते खाली हो जाते हैं.
अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें.