Kolkata Unschooling: ‘समय की बर्बादी है’, ये कपल अपने बच्चों को नहीं भेजता स्कूल, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

पश्चिम बंगाल का एक कपल अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजता है. कपल ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल न भेजना तय किया है. स्कूल बच्चों के लिए समय की बर्बादी है.

Kolkata Couple Unschooling (Photo Credit: Instagram/Shenaztreasury)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • कपल बच्चों को स्कूल नहीं भेजता
  • ट्रेवलिंग से सीखते हैं बच्चे

एजुकेशन जिंदगी में काफी काम आती है. एजुकेशन के जरिए सभी लोग अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी करते हैं. माता-पिता बच्चों को एजुकेशन के लिए स्कूल भेजते हैं. पैरेंट्स बच्चों के लिए अच्छे और महंगे स्कूल में भेजते हैं.

माता-पिता बच्चों की स्कूलिंग पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतते हैं. स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए डोनेशन देते हैं. कुल मिलाकर माता-पिता बच्चों के लिए काफी परेशान रहते हैं. हमारे ही बीच एक ऐसा कपल है जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजता है.

इस कपल को अपने बच्चों को स्कूल भेजने की कोई चिंता नहीं रहती है. ये माता-पिता अपने बच्चों को अनोखे तरह से एजुकेशन दे रहे हैं. इनका मानना है कि स्कूल भेजना समय की बर्बादी है.

क्यों नहीं भेजते स्कूल?
ऐसे अनोखा माता-पिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर शहनाज ट्रेजरीवाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शहनाज पश्चिम के एक कपल से बात कर रही हैं. शहनाज बताती हैं कि ये कपल अपने बच्चों को कभी भी स्कूल नहीं भेजता है.

शहनाज के सवाल पर कपल बताते हैं कि स्कूल समय की बर्बादी है. हम प्रैक्टिकल नॉलेज से सीखने में ज्यादा भरोसा रखते हैं. इसके अलावा ट्रेवलिंग से भी हमारे बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं. हम लोग बहुत ज्यादा ट्रेवल करते हैं. ये कपल अनस्कूलिंग को अपना रहा है.

अनस्कूलिंग क्या है?
बंगाल के इस कपल ने बताया कि पारंपरिक स्कूल बच्चों को पूरी तरह से सोख लेते हैं. हमारे बच्चे अनस्कूलिंग से एंजॉय करते हुए सीखते हैं. अनस्कूलिंग एक ट्रेंड है जो कई देशों में काफी चल रहा है. कपल ने बताया कि अनस्कूलिंग का कोई फिक्स पैटर्न नहीं है. जिंदगी सब कुछ सिखाती है.

इस मेथड के जरिए बच्चे अपनी डेली लाइफ से सब कुछ सीखते हैं. ट्रेवलिंग के जरिए कपल के बच्चे आर्ट, कल्चर, लिटरेचर और इतिहास को अच्छे से समझते हैं. कपल के बेटे के क्रिकेट पसंद है. क्रिकेट के जरिए बेटा मैथ सीखता है. कपल के बेटे को क्रिकेट पसंद है. वहीं बेटी को आर्ट अच्छा लगता है.

क्या होगा करियर?
शहनाज का अनस्कूलिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग कपल के इस कॉनसेप्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. कपल ने बताया कि हमें बच्चों के करियर की कोई चिंता नहीं है. हम उनको अभी से एंटरप्रेन्योरशिप सिखा रहे हैं इसलिए हमें किसी भी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

Read more!

RECOMMENDED