क्या सच में Google Maps पर मिला दुनिया के सबसे बड़े ‘सांप का कंकाल', जानें क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक @googlemapsfun नाम का एक टिक टॉक अकाउंट गूगल मैप्स को एक्सप्लोर करते हुए मिली चीजों के वीडियो शेयर करता है. 24 मार्च को इस अकाउंट ने फ्रांस के तट पर एक सांप जैसी बड़ी चीज का वीडियो शेयर किया है.

Google Maps पर मिला दुनिया के सबसे बड़े ‘सांप का कंकाल'
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST
  • एक टिक टॉक अकाउंट से हुआ खुलासा
  • ये कंकाल एक बड़े सांप की प्रजाति है

Google का Google Earth एक कमाल का ऐप है. इसकी मदद से आपको दुनिया की कुछ अद्भुत और अजीब चीज़ों को खोजने में मदद मिल सकती है. अब इस ऐप की मदद से फ्रांस में एक विशाल 'सांप कंकाल' (snake skeleton) की खोज ने एक अलग ही तरह एक चर्चा शुरू कर दी है. 

एक टिक टॉक अकाउंट से हुआ खुलासा
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक @googlemapsfun नाम का एक टिक टॉक अकाउंट गूगल मैप्स को एक्सप्लोर करते हुए मिली चीजों के वीडियो शेयर करता है. 24 मार्च को इस अकाउंट ने फ्रांस के तट पर एक सांप जैसी बड़ी चीज का वीडियो शेयर किया है. अकाउंट के मुताबिक, "फ्रांस में कहीं, हम कुछ विशाल देख सकते हैं जिसे आप केवल सैटेलाइट की मदद से देख सकते हैं, जो Google Earth पर छिपा हुआ है. यूजर्स इसे एक विशालकाय सांप मानते हैं. यह लगभग 30 मीटर लंबा और पहले पकड़े गए किसी भी सांप से ज्यादा बड़ा है."

ये कंकाल एक बड़े सांप की प्रजाति है
उस अकाउंट होल्डर ने ये भी अंदाजा लगाया है कि सांप का कंकाल विलुप्त हो चुके टाइटेनोबोआ का हो सकता है – जो कि बहुत बड़े सांपों की एक प्रजाति है. ये वीडियो टिक टॉक पर 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वास्तव में ये सांप जैसा वस्तु है जिसे Google Earth पर देखा जा सकता है. स्नोप्स ने एक क्लिप वायरल की थी, जिसकी जांच में पाया गया कि 'सांप का कंकाल' असल में एक "बड़ी, धातु की मूर्ति है जिसे ले सर्पेंट डी ओशन के नाम से जाना जाता है." मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित है और इसकी माप 425 फीट है.

ये सांप नहीं कलाकृति है
2012 में एस्टुएयर कला प्रदर्शनी में ले सर्पेंट डी'ओशन का अनावरण किया गया था. एटलस ऑब्स्कुरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसे चीनी-फ्रांसीसी कलाकार हुआंग योंग पिंग ने बनाया था. अंत में ये साबित हुआ की Google Earth पर देखा गया  'सांप का कंकाल' वास्तव में एक कलाकृति है.


 

Read more!

RECOMMENDED