Gen Alpha Lingo: अगर आपके बच्चे भी हैं जेन अल्फा तो आज ही सीख लें इन शब्दों का मतलब, कर पाएंगे अच्छी बॉन्डिंग

आपने जनरेशन Z (Gen Z) और अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) के बारे में तो सुना ही होगा. 2001 से 2012 बीच जन्में लोगों को जनरेशन Z का नाम दिया गया है तो वहीं 2013 के बाद के जन्में लोगों को अल्फा जेनरेशन का नाम दिया गया है.

Gen Alpha (Represntational Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

दुनिया में समय के साथ हर कोई एडवान्स हो रहा है. वहीं समय के साथ पीढ़ियां बदलती  हैं और पीढ़ियों के साथ लोगों के आचार-विचार बदलते हैं और यहां तक कि भाषा भी. इन पीढ़ियों की पहचान के लिए अलग-अलग नाम दिये गए हैं. आपने जनरेशन Z (Gen Z) और अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) के बारे में तो सुना ही होगा. 2001 से 2012 बीच जन्में लोगों को जनरेशन Z का नाम दिया गया है तो वहीं 2013-2025 में जन्मे लोगों को अल्फा जेनरेशन का नाम दिया गया है. 

तो अगर आपके भी घर में कोई अल्फा जेनरेशन के बच्चे रहते हैं या फिर आप अल्फा जेनरेशन के बच्चों के पैरेंट्स हैं. तो एक न एक बार आपको इनकी लेंग्वेज को समझने में दिक्कत तो जरूर होती होगी. तो चलिए आपकी इस जेनरेशन गैप की समस्या को दूर करते हैं. हम आपको बता रहे हैं अल्फा जेनरेशन के बीच फेमस कुछ ऐसे शब्दों के बारे में जो आपको इस जनरेशन के बच्चों से दोस्ती कराने में मदद करेगी.

स्ले (Slay) - किसी भी काम को सर्प्रईजिंग तरीके से या बहुत अच्छा करना और सबके बीच छा जाने को अल्फा जेनरेशन की भाषा में स्ले कहा जाता है.

रिज़्लर (Rizzler)-   रिज़्लर का मतलब उन लोगों से होता है जिन्हें देखकर लोग आकर्षित होते हैं. ऐसा व्यक्ति जो फ्लर्टिंग में काफी अच्छा होता है.

स्किबिडी(Skibidi)- इस स्लैंग का मतलब कूल और फनी होता है.

ऑरा(Aura)-   किसी व्यक्ति की वाइब, एनर्जी के साथ ओवरऑल प्रीजेंस को ऑरा कहते हैं.

एनपीसी (NPC)- यानी नॉन-प्लेबल कैरेक्टर, जो व्यक्ति हर समय सीरियस कैरेक्टर में रहता है और कभी भी मजाक मस्ती के मूड में नहीं रहता उसे एनपीसी कहते हैं.

लुक्समैक्सिंग (Looksmaxxing)- जब कोई हर समय फिटनेस, मेकअप या तैयार होने में लगा रहे तो उसे लुक्समैक्सिंग कहते हैं.

ड्रिप (Drip)- स्टाइलिश या फैशनेबल लुक को ड्रिप कहते हैं. 

बजिन (Bussin)- किसी भी बहुत बढ़िया या टेस्टी चीज को बजिन कहा जाता है. 

लिट(Lit)- लिट का इस्तेमाल कुछ अच्छे, रोमांचक या शानदार चीज के लिए किया जाता है.

वाइब चेक (Vibe Check)- किसी के मूड को चेक करना वाइब चेक कहलाता है. 

गोट (GOAT)-  इसका मतलब Greatest of All Time होता है, यानी सबसे अच्छा.

 

Read more!

RECOMMENDED