एक झटके में मालामाल! एमपी में फिर चमकी दो की किस्मत, मिला लाखों का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर दो लोग खुशकिस्मत साबित हुए. छतरपुर के दो लोगों को यहां बेशकीमती हीरा मिला. लाखों की कीमत वाले इन हीरों को फिलहाल हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है. जहां उसकी नीलामी होगी.

हीरा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • तालाब के किनारे मिला 20 लाख का हीरा
  • खदान के पास मिला 10 लाख का हीरा

किसी की किस्मत कभी भी चमक सकती है और जब चमक हीरे की हो, तो फिर कहने ही क्या, किस्मत तो बदलेगी ही. हीरों की नगरी पन्ना एक बार फिर दो लोगों पर मेहरबान हुई है. एक को घूमने के दौरान 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का चमचमाता बेशकीमती हीरा. तो दूसरे को खदान में 3.40 कैरेट का मटमैले रंग का हीरा मिला.

पहला केस: तालाब के किनारे मिला 20 लाख का हीरा
जेम्स क्वालिटी का हीरा छतरपुर के वृंदावन रैकवार को बाईपास रोड में कमलाबाई तालाब के किनारे मिला. वो शरद पूर्णिमा मेला घूमने अपने रिश्तेदार के यहां पन्ना आया था. तालाब किनारे टहलने के दौरान उसकी नजर चमचमाते हीरे पर पड़ी. हीरे को लेकर वो हीरा कार्यालय पहुंचा. उसे वहां जमा करा दिया. इस हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

दूसरा केस: खदान के पास मिला 10 लाख का हीरा
मटमैले रंग का जो हीरा दिख रहा है. ये भी छतरपुर के ही एक व्यक्ति को मिला. दस्सू कोंदर नाम का ये व्यक्ति पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाए हुए था. अब जाकर उसे वहां 3.40 कैरेट का ये हीरा मिला. इस हीरे की कीमत भी 8 से 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. दस्सू कोंदर ने भी हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.

नीलामी से मिली रकम में से शासन की रायल्टी काटने के बाद बाकी रकम हीरा पाने वाले को मिलेगी. यानि ये कहना गलत नहीं होगा कि हीरा पाने वाले दोनों लोग झटके में मालामाल हो गए.

 

Read more!

RECOMMENDED