फैमिली के साथ घुटनों पर चलकर SDM ऑफिस पहुंचा किसान, बताई अपनी लाचारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए देवास एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने मीडिया से बताया कि लक्ष्मण का रास्ते को लेकर आसपास के किसानों से विवाद था, लक्ष्मण सिविल कोर्ट में केस हार चुका है, जिसके चलते इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

Farmers (Representational Image)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

मध्य प्रदेश से एक बड़ी अनोखी तस्वीर सामने आई है. मध्य प्रदेश के देवास जिले के खेतगांव में एक किसान अपने परिवार के साथ अपनी मांगो को लेकर घुटनों के बल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद से किसान अपने इस कारनामे को लेकर चर्चाओं का विषय बना हुआ है. 

किसान की पहचान लक्ष्मण के तौर पर की गई है जो कि देवास जिले के खेतगांव रहने वाले हैं. लक्ष्मण की शिकायत थी कि जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर दावथा गांव में उनके 1.5 एकड़ के खेत का रास्ता उनके पड़ोसी ने बंद कर दिया था, जिसके चलते अब वो मक्के की फसल नहीं काट पा रहा है. अधिकारियों से कई बार शिकायत करने का बावजूद जब कोई हल नहीं निकला तो लक्ष्मण को हठ का रास्ता अपनाना पड़ा.
 
क्या कहना है किसान का?
लक्ष्मण ने बताया कि रास्ता बंद होने के चलते वे मक्के की फसल दो महीने से काट नहीं पा रहे हैं. इस बात को लेकर लक्ष्मण ने कई बार जिला अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गयी. यही कारण है कि किसान को अब पत्नी और बच्चों के साथ रास्ते पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं अब इस मामले ने तुल पकड़ लिया है.

आसपास के किसानों से विवाद था
अब मामले को गंभीरता से लेते हुए देवास एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने मीडिया से बताया कि लक्ष्मण का रास्ते को लेकर आसपास के किसानों से विवाद था, लक्ष्मण सिविल कोर्ट में केस हार चुका है, जिसके चलते इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. फिर भी  तहसीलदार और संबंधित हलके के पटवारी को खेत पर भेज कर निरीक्षण करवाया जाएगा.

चर्चा का विषय बने हुए हैं लक्ष्मण
वहीं इस बात पर लक्ष्मण का कहना है कि उसके पास केस लड़ने के लिए भी पैसे नहीं है और उसने इस बारे में भी अपने एसडीएम को दिए आवेदन में जिक्र किया है. वहीं अब लक्ष्मण के इस प्रदर्शन के बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब वे चारों ओर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED