मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सूदखोर नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों से पैसे वसूलता था. इस तरह आरोपी ने एक पीड़ित को नौ लाख रुपए उधार देकर उससे 12 लाख रुपए वसूल लिए थे. और वह अब भी 13 लाख रुपयों की मांग कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?
कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम ने बताया कि अर्पित अहिरवार नाम के युवक ने थाने आकर आवेदन दिया था कि जब तीन साल पहले उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र रघुवंशी से मदद मांगी थी. नरेंद्र बड़े पैमाने पर लोगों को ब्याज के बदले उधार दिया करता था.
नरेंद्र ने अर्पित को भी ब्याज पर 9,15,500 रुपए दिए. अर्पित 23 नवंबर 2021 से 22 अक्टूबर 2024 के बीच इस रकम के एवज़ में ब्याज समेत 12 लाख पांच हज़ार रुपये दे चुका था. लेकिन इसके बाद भी नरेंद्र 13 लाख 23 हज़ार रुपये और मांग रहा था.
नकली बंदूक से देता था धमकी
सिर्फ यही नहीं, पीड़ित युवक ने बताया कि नरेन्द्र उसके घर आकर उसको और उसके पिता को धमकाने और गालियां देने लगा था. नरेन्द्र अक्सर अपनी कमर पर पिस्टल टांगकर कहा करता था कि अगर उसके ब्याज के पैसे नहीं दिए गए तो वह अर्पित को गोली मार देगा.
अर्पित ने बताया कि इन्हीं धमकियों के डर से उसने नरेंद्र के साथ अनुबंध कर लिया. नरेंद्र ने ब्याज के बदले उसकी मां के सोने के गहने ले लिए. साथ ही नरेंद्र ने अर्पित से पांच ब्लैंक चेक लिए. और अर्पित की मां से भी को-ऑपरेटिव बैंक अकाउंट के दो ब्लैंक चैक ले लिए. इसके अलावा नरेंद्र ने अर्पित के भाई से एक चैक पर 3.5 लाख रुपए की रकम भरवाई और उसे अपने साथ ले गया.
पूछताछ में सामने आया सच
इतना सब होने के बाद अर्पित ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. अर्पित की शिकायत पर थाना कटारा हिल्स में नरेंद्र रघुवंशी पर केस दर्ज किया गया. नरेंद्र को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में नरेंद्र रघुवंशी ने जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से पिस्टल जब्त की गयी तो वह नकली साबित हुई. इसके अलावा नरेंद्र के पास से तीन लाख के सोने के जेवर और बैंक चैक जब्त किए गए हैं.