Ajab Gajab: एक चोरी ऐसी भी! पैसे चुराने के बाद चोर ने छोड़ी चिट्ठी...माफी मांगी और लिखा 6 महीने में लौटा दूंगा

आश्चर्य की बात ये है कि चोर ने ढाई लाख रुपए तो चुराए लेकिन चोरी के साथ एक चिट्ठी भी छोड़ी.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
gnttv.com
  • खरगोन,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीदार मोहल्ले में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक फूड सप्लायर व्यापारी की दुकान से एक चोर ने लाखों चुरा लिए. इस व्यापारी का नाम है जूज़र भाई, जिनके यहां एक चोर ने शटर उचकाकर करीब ढाई लाख रुपए चुराए.

आश्चर्य की बात यह है कि चोर ने ढाई लाख रुपए तो चुराए लेकिन चोरी के साथ एक चिट्ठी भी छोड़ी. चिट्ठी में चोर ने जूज़र भाई से माफी मांगी और कहा किउसे पैसों की सख्त जरूरत है इसलिए चोरी कर रहा है. यह चिट्ठी भी प्रिंटेड फॉर्म में है. चिट्ठी में चोर ने कहा कि जूज़र उसे जानते हैं. 

कर्ज़ चुकाने के लिए चोरी 
चोर ने चिट्ठी में लिखा, "सबसे पहले तो जूज़र भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं. मैं आपके मोहल्ले का ही हूं. मुझे पैसों की सख्त जरूरत है. बहुत कर्जा है मेरे पर, मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, पर मुझे थोड़ा समय लगेगा. मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते देखा था. तब से आपको देख रहा हूं. पैसे लेने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं इसलिए ना चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं."

चोर ने चिट्ठी में आगे लिखा कि अगर उसने पैसे नहीं चुराए तो उसे जेल हो जाएगी. इसलिए उसने चोरी की. चोर के मुताबिक उसने सिर्फ उतने ही पैसे लिए हैं जितना उसपर कर्ज है. साथ ही, उसने वादा किया है कि वह छह महीने में पैसे लौटा देगा और सामने भी आ जाएगा. तब तक के लिए उसने व्यपारी और उनके बेटे से माफी मांगी है. 

इसके बाद चोर ने लिखा, "मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं. मेरा चोरी करने का कोई इरादा नहीं था. मैं बहुत मजबूर हूं. आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना, पर मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है. मैंने आपको सारी बातें सच-सच बता दी हैं. अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा. आप मुझे अच्छे से जानते हो. बस मैं इतना ही कहूंगा जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप जो सजा दोगे मुझे मंजूर होगी." अब खरगोन की यह चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. 

(उमेश रेवलिया की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED