Prepare Maggi In Breakfast, Lunch And Dinner: छोटी-छोटी भूख मिटाने वाली और आप सब की फेवरेट मैगी किसी के तलाक की वजह बन गई है. दरअसल एक पत्नी को खाने में मैगी के सिवा और कुछ बनाने नहीं आता था. जिस वजह से पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
टाइम्स नाऊ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैसूर के सत्र न्यायालय में एमएल रघुनाथ (ML Raghunath) एक किस्सा याद करते हुए कहा उनके पास एक बड़ा ही हैरान और दिलचस्प किस्सा सामने आया था. उस समय एमएल रघुनाथ बल्लारी (Ballari) में जिला न्यायाधीश थे. इस केस में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दिया था क्योंकि उसकी पत्नी सिर्फ मैगी ही बनाती थी.
केस की सुनवाई के दौरान पति ने बताया कि पत्नी तीनों टाइम के खाने में केवल मैगी बनाती थी. न्यायाधीश रघुनाथ ने इस केस को मैगी केस (Maggi Case) का नाम दिया. तलाक दोनों की आपसी सहमती से हुआ.
एमएल रघुनाथ ने बताया कि आज कल लोग बहुत ही छोटी-छोटी बातों पर तलाक पर अमादा हो जाते हैं या अपने रिश्ते को खत्म कर लेते हैं. एमएल रघुनाथ ने कहा कि लड़ाई झगड़े के बावजूद भी किसी भी जोड़े को अपनी शादी (Marriage) को कम से कम एक साल तो देना ही चाहिए.