अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ की नजरों में हीरो बनने के लिए मर्द न जाने कितनी कोशिशें करते हैं. अगर आपको भी लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपकी अहमियत नहीं समझती या आपको कमजोर समझती है तो आप विलेन सर्विस ले सकते हैं.
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए विलेन सर्विस
दरअसल मलेशिया में रहने वाला 28 साल का युवक लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नियों को इंप्रेस करने के लिए विलेन सर्विस दे रहा है. इस शख्स का नाम Shazali Sulaiman है और इसका दावा है कि वह कस्टमर्स को उनकी मर्दानगी दिखाने में मदद कर सकता है और उनके पार्टनर पर इंप्रेशन भी छोड़ सकता है.
विलेन सर्विस के लिए ये हैं चार्जेस
इस सर्विस के लिए Shazali Sulaiman करीब 1,975 रुपये से लेकर 2,963 रुपये तक चार्ज करते हैं. सुलेमान की ये सर्विस महिलाएं भी ले सकती हैं. मान लीजिए आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टहल रहे हो, तभी अचानक सुलेमान आकर आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ को परेशान करना शुरू कर देते हैं, ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को बचाने के लिए सुलेमान के साथ फाइट शुरू कर देते हैं, सुलेनाम को जानबूझ कर इस फाइट में हारना पड़ता है और इससे आपके पार्टनर की नजर में आपकी इमेज बेहतर होती है.
हीरो बनने के लिए पेमेंट
इस पूरे प्रोसेस के दौरान किसी को चोट नहीं लगती है. सोशल मीडिया पर लोग इस सर्विस को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जो लोग हीरो बनने के लिए पेमेंट करते हैं वे मुसीबत में सबसे पहले भागते हैं. नकली हीरो हमेशा नकली होते हैं. हालांकि इसके लिए सुलेमान पर पोटेंशियल सेक्सुअल हैरेसमेंट का चार्ज लगाया जा सकता है. मलेशियाई कानून के अनुसार, यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी वित्तीय या नैतिक क्षति के लिए मुआवजा देने के लिए मजबूर किया जा सकता है.