शख्स ने कागज़ का दिल बनाकर दिल्ली को लौटाया उसका खोया दिल...सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स

दिल्ली के करोल बाग में लगा सेल्फी प्वाइंट किसी बंदे ने चुरा लिया था जिसे फिर से एक शख्स द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है. व्यक्ति ने चोरी किए हुए दिल की जगह कागज का दिल लगाकर उस जगह पर फिक्स कर दिया है.

Delhi selfie point
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • लड़के ने दिल के साथ शेयर किया मैसेज
  • लगाया कागज का दिल

पिछले दिनों आपने खबर सुनी होगी कि नॉर्थ दिल्ली में बनाया गया सेल्फी पॉइंट काफी चर्चा में रहा. दरअसल किसी शरारती शख्स ने आई लव दिल्ली से लव साइन वाला दिल चुरा लिया. सेल्फी प्वाइंट में केवल आई और दिल्ली रह गया. हालांकि कार्शिन खत्री नाम के एक शख्स ने दिल्ली को उसका खोया हुआ दिल वापस दे दिया. कार्शिन ने कागज की मदद से एक दिल बनाया और उस पर ''दिल तो आखिर दिल है ना, चाहें प्लास्टिक का हो या कागज का मेसेज लिखकर लगा दिया.''

लड़के ने दिल के साथ शेयर किया मैसेज
इस बात की जानकारी खत्री ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. कार्शिन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालकर लिखा- ''हार्ट को फिक्स कर दिया. बॉब द बिल्डर ने कर के दिखा दिया.'' वहीं कुछ यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करके लड़के की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत अच्छा भाई. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि इंटरनेट पर अब तक की सबसे खूबसूरत चीज. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने एक अपील के जरिए कहा था कि लोगों  को दूसरे का "दिल चुराना" चाहिए ना कि सार्वजनिक स्थानों से दिल का साइन.

एनडीएमसी के निदेशक (प्रेस और सूचना), विवेक प्रकाश ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी ने दिल्ली का 'दिल' चुरा लिया है. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक रूप से नागरिक भावना डेवलेप करने और शहर को और अधिक सुंदर बनाने में मदद करने की अपील की.

वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने मीम्स के जरिए हार्ट की फोटो शेयर कर मजेदार कैप्शन दिए. इनमें से कुछ हम आपके सामने रख रहे हैं.

  • चुरा है तुमने जो दिल्ली के दिल को..
  • दिल चोरी साडा हो गया ओए की करिए की करिए…
  • बॉब ​द बिल्डर ने कर दिखाया…
  • दिल्ली दिल चुराने वालों की…
  • ये हुई ना बात…
  • लव के लिए साला कुछ भी करेगा

 

Read more!

RECOMMENDED