आज के जमाने में पति-पत्नी के बीच तलाक होना आम बात है. लेकिन अमेरिका में तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सिर्फ इसलिए तलाक की अर्जी दे दी क्योंकि उसके पति ने डोनाल्ड ट्रम्प को वोट किया था. अब पति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर इस बारे में पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने ट्रम्प को वेट दिया, मेरी पत्नी ने मुछे तलाक के पेपर्स भेजे. मैं क्या करूं? मुझे तो यह भी नहीं पता कि क्या इतनी जल्दी तलाक के कागजात बन सकते हैं."
उन्होंने लिखा कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कहें. वह हैरान हैं कि उन्होंने ऐसे इंसान से शादी की जो राजनीति के कारण अपनी पूरी जिंदगी के दांव पर लगा रही है. पिछले सप्ताह वे खुश थे और आज तलाक ले रहे हैं. आपको बता दे कि 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प कमला हैरिस को हराकर भारी मतों से चुनाव जीता थे.
पत्नी तलाक से अब पीछे नहीं हटना चाहती
दुख की बात तो यह है कि उसकी पत्नी उसके साथ बात करने को भी तैयार नहीं है. उसने क्लियर कर दिया है कि कुछ भी हो वह अपना मन नहीं बदलेगी. उन्होंने कहा, "यहां तक कि वह मेरे माता-पिता की भी कंप्लेन करने जा रही है. मेरे पेरेंट्स दिव्यांग है, लेकिन मेरे पिता ऑटो रिपेयर का काम करते हैं. ऐसे में मुझे अपने परिवार की काफी चिंता हो रही है."
इंटरनेट पर मिलीं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इंटरनेट पर लोग बहुत हैरान हैं. कोई पति के साथ हमदर्दी जता रहा है तो कईयों को लग रहा है पत्नी बिल्कुल सही कर रही है. एक यूजर ने लिखा कि ट्रम्प अमेरिका में नॉ फॉल्ट तलाक को बंद कर सकते हैं इसलिए बहुत सी महिलाएं तलाक ले रही हैं क्योंकि बाद में उनके पास यह ऑप्शन शायद नहीं होगा. खासकर अगर उनकी शादी ट्रम्प को सपोर्ट करने वाले इंसान से हुई है तो. वहीं, एक यूजर ने लिखा मुझे नहीं लगता कि “सिर्फ ट्रम्प को वोट करना केवल तलाक का कारण नहीं था. यह बस एक बहाना हो सकता है." एक यूजर ने लिखा कि मैं जानना चाहती हूं कि अगर हैरिज जीत जाती तो क्या तब भी वह उसे तलाक देती.