मेडिकल हिस्ट्री का सबसे बड़ा कंपनसेशन! वेट लॉस से परेशान होकर इलाज कराने गया था शख्स, डॉक्टरों ने गलत इजेक्शन देकर खराब किया सेक्स ऑर्गन

डॉक्टरों के गलत इलाज की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी, कभी किसी के पेट में कैंची छोड़ दी जाती है तो कभी ऑपरेशन ही गलत कर दिया जाता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसी गलती के बारे में सुना है जिसकी भरपाई पैसे से कभी की ही नहीं जा सकती.

biggest medical compensation
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • डॉक्टरों ने खराब किया मेल ऑर्गन
  • मिला मेडिकल हिस्ट्री का सबसे बड़ा कंपनसेशन

डॉक्टरों के गलत इलाज की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी, कभी किसी के पेट में कैंची छोड़ दी जाती है तो कभी ऑपरेशन ही गलत कर दिया जाता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसी गलती के बारे में सुना है जिसकी भरपाई पैसे से की ही नहीं जा सकती. ऐसा ही कुछ हुआ मेक्सिको के एक युवक के साथ. 

डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन देकर खराब किया पेनिस
Metro.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको का एक युवक थकान और वेट लॉस की शिकायत लेकर एक क्लिनिक में गया. डॉक्टरों ने कहा कि उसे Erectile dysfunction है. जिसे ठीक करने के लिए उसे वीक में कई बार इंजेक्शन दिए गए. डॉक्टरों ने टेस्टोस्टेरोन पैलेट इंप्लांट भी किया. जिससे उसका मेल ऑर्गन पूरी तरह से खराब हो गया. असल में ये केस डॉक्टरों के गलत निदान का परिणाम था. शख्स ने अस्पताल पर केस कर दिया.

मेडिकल हिस्ट्री का सबसे बड़ा कंपनसेशन
शख्स को मेडिकल हिस्ट्री का सबसे बड़ा 412 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला है. यह रकम उन्हें न्यूमेल मेडिकल सेंटर से मिलेगी. अपनी जीत का जश्न मनाते हुए पीड़ित ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि यह फैसला दूसरों पुरुषों को इसका शिकार होने से रोकेगा. उन्होंने कहा कि ये हर्जाना अमेरिका में मेडिकल मालप्रैक्टिस मामले में जूरी द्वारा दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी राशि है.

पीड़ित के वकील ने कहा "यह नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाला मामला है और यह उचित है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि डॉक्टरों के पास पैसे के लिए मरीजों को धोखा देने का हक है. सफेद कोर्ट के साथ जिम्मेदारियां आती है और कोई इसके साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता है.''

मेडिकल सेंटर ने क्या कहा?
NuMale मेडिकल सेंटर ने एक बयान में कहा Erectile Dysfunction के मामले में टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, शीघ्रपतन और हेयर रेस्टोरेशन के लिए ये ट्रीटमेंट जरूरी थी. रोगी का इलाज करना उनकी प्राथमिकता है. हालांकि हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं.

Read more!

RECOMMENDED