Herbal Colors for Holi: जेल के कैदियों ने बनाए हर्बल गुलाल, प्राकृतिक रंगों से होली का उल्लास

मथुरा के जिला कारागार में कैदियों ने इस बार होली के लिए हर्बल गुलाल तैयार किया है. यह गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है.

Herbal Colors for Holi
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

होली सबके लिए नई खुशियां और हर्षोल्लास लेकर आती है. होली के रंग सभी कटूता भुलाकर लोगों के मन को आशा और उम्मीद से भर देते हैं. होली के त्योहार के लिए आजकल हर्बल रंग बनाने की पहल जोरों पर है. पिछले कुछ सालों से न सिर्फ बड़ी कंपनियां बल्कि छोटे संगठन आदि भी हर्बल कलर बना रहे हैं. मथुरा के जिला कारागार में भी कैदियों ने इस बार होली के लिए हर्बल गुलाल तैयार किया है. 

सब्जियों से बनाया प्राकृतिक कलर 
यह गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से बनाया गया है. कैदियों ने गुलाल बनाने के लिए फल-सब्जियों का इस्तेमाल किया है. जैसे हरे रंग के लिए पालक, लाल रंग के लिए चुकंदर और गुलाबी रंग के लिए गाजर और चुकंदर का इस्तेमाल किया गया है. इस पहल का उद्देश्य है कि कैदियों द्वारा तैयार किया गया यह गुलाल आम लोगों के साथ-साथ अयोध्या और काशी जैसे बड़े मंदिरों तक भी पहुंचे. 

आप घर पर कैसे बना सकते हैं हर्बल गुलाल
अब अगर आपके मन में सवाल है कि आप कैसे घर में हर्बल गुलाल बना सकते हैं तो हम आपको बता दें कि यह करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सब्जियों के साथ-साथ दो और चीजों की जरूरत होगी. पहली बेबी टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च. टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च को साथ में मिला लें. इसके बाद, अलग-अलग सब्जियों से अलग-अलग गुलाल बना लें. 

जैसे लाल गुलाल बनाने के लिए चुकंदर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च के मिश्रण में मिलाएं. पेस्ट इस तरह मिलाना है कि यह पूरी तरह गीला न हो. ऊपर से कुछ गुलाबजल की बूंदें डाल सकते हैं. अब इस मिश्रण को अखबार पर सुखा दें ताकि इसका गीलापन निकल जाए और आपके पास सिर्फ हर्बल गुलाल बचे. 

इसी तरह पालक का पेस्ट बनाकर आप हरा गुलाल तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा आप किचन से कुछ चीजों को जैसे हल्दी से पीला रंग बना सकते हैं. गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकंदर के पेस्ट में गाजर का पेस्ट मिला सकते हैं. बहुत से लोग फूलों का भी इस्तेमाल घर पर हर्बल रंग बनाने के लिए करते हैं. आप आज से ही हर्बल गुलाल बनाना शुरू कर दें ताकि होली तक आपके रंग तैयार हों. 

 

Read more!

RECOMMENDED