MBA Chai Wala प्रफुल्ल बिल्लोर की मदद से दिव्यांग युवक को मिली फिनटेक कंपनी में जॉब, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

कहते हैं कि सच्चे दिल से की गई छोटी सी मदद भी लोगों की जिंदगी बदल सकती है और गुजरात में ऐसा वाकया सामने आया है. MBA Chaiwala के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोर की मदद के कारण आज एक दिव्यांग युवक अच्छी जॉब कर रहा है.

MBA Chai Wala Prafull Billore shared a wholesome story in a post on X. (Photo: Prafull Billore/Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • MBA Chaiwala के फाउंडर ने की मदद
  • दिव्यांग छात्र की कॉलेज फीस भरी

मशहूर भारतीय उद्यमी और एमबीए चाय वाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोर ने हाल ही में बुडे सिंह नामक एक दिव्यांग शख्स की प्रेरक कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की. बुडे सिंह ने बगलुरु की ग्रो कंपनी में जॉब सिक्योर की है. 

अपने पोस्ट में, एमबीए चाय वाला के फाउंडर ने खुलासा किया कि उन्होंने सिंह की कॉलेज फीस के लिए ₹75,000 दिए थे. बुडे सिंह धार जिले के कुक्षी से हैं और उन्हें पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी. प्रफुल ने उनकी मदद की. 

सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी 
अब उन्होंने X पर बुडे सिंह के नए आइडेंटी कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि बुडे सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से जॉब सिक्योर कर ली है. अपनी पोस्ट में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे आपकी छोटी सी मदद किसी की जिंदगी बदल सकती है. 

उन्होंने लिखा कि उन्हें गर्व है कि वे बुडे सिंह की मदद कर सके. उन्होंने लिखा कि यह बुडे की मेहनत और लगन है जिस कारण वह जीवन में इतना आगे बढ़ सके. 

इंटरनेट पर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन 
प्रफुल की पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. कुछ युजर्स ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उनकी आलोचना. कुछ लोगों ने उनकी नेकी को सराहा तो कुछ का कहना है कि मदद करने के बाद वे इसे प्रमोट क्यों कर रहे हैं. वहीं, एक युजर ने नौकरी की गुहार लगाई. उसने कमेंट किया कि कोई उसकी मदद करे. वह DevOps, क्लाउड, कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग में स्किल्ड हैं लेकिन उनके पास जॉब नहीं है. उसने लिखा कि अगर कोई भी जॉब के लिए उनकी मदद कर सकता है तो अच्छा होगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED