मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी में मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हो गया, पति ने पत्नी की हत्या के उद्देश्य से उस पर कैंची से हमला कर दिया और कैंची उसके कमर में घोंप दी. घायल पत्नी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
साकिब ने की हैं दो शादियां
दरअसल मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर का है. इत्तेफाक नगर के रहने वाले साकिब की शादी लगभग ढाई साल पहले लाइबा से हुआ थी. आरोप है कि साकिब की एक और भी पत्नी है, जिस कारण अक्सर घर में विवाद रहता था. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को लाइबा मोबाइल देख रही थी, तभी साकिब ने मोबाइल चलाने से मना किया. दोनों में इस बात को लेकर विवाद हो गया.
पत्नी लायबा के पेट में घौंप दी
साकिब ने गुस्से में कैंची उठाकर पत्नी की पीठ पर घोंप ही इसके बाद मोहल्ले के लोग जमा हो गए और आरोपी वहां से फरार हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद साकिब की तलाश की गई और उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
अस्पताल में भर्ती है पत्नी
वहीं इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि 8 अप्रैल को शाम को पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला इत्तेफाक नगर में पति-पत्नी में विवाद हुआ है. पति साकिब द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से कैंची घोंप दी. घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तार के लिए एक टीम गठित की गई जिसे आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-मोहम्मद उस्मान की रिपोर्ट