Bodybuilder Bride: कौन है यह बॉडीबिल्डर दुल्हन.... जिनका ब्राइडल शूट हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

चित्रा पुरुषोत्तम ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड किरण राज के साथ शादी कर ली है. एक वीडियो में चित्रा को दुल्हन की तरह सजते हुए और फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.

Bodybuilder Bride (Photo: Instagram/@chitra_purushotham)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

कर्नाटक की मशहूर बॉडीबिल्डर और फिटनेस ट्रेनर चित्रा पुरुषोत्तम की वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. यह वीडियो चित्रा की शादी के दिन का है, जिसमें वह कांजीवरम साड़ी पहने हुए बहुत ही गर्व से अपनी मसल्स को शो-ऑफ कर रही हैं. अब उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए चित्रा ने कैप्शन लिखा, "Mindset is Everything" 

कांजीवरम साड़ी में 'बॉडीबिल्डर'
वायरल वीडियो में चित्रा ने बिना ब्लाउज के पीले और नीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है, जिससे उनके कंधे और उभरी हुई बाइसेप्स उभर कर सामने आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को सोने के आभूषण, कमरबंद, मांग टीका, झुमके और चूड़ियों के साथ पूरा किया. उनके बोल्ड मेकअप लुक की बात करें तो विंग्ड आईलाइनर एकदम परफेक्ट है. उनका बालों में गजरा बहुत खूबसूरत लग रहा है. 

ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुरुषोत्तम ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड किरण राज के साथ शादी कर ली है. एक वीडियो में चित्रा को दुल्हन की तरह सजते हुए और फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, पारंपरिक भारतीय दुल्हनों के विपरीत, उन्होंने ब्राइडल फोटोशूट के दौरान अपनी बाइसेप्स को फ्लॉन्ट किया. 

कौन हैं चित्रा पुरुषोत्तम
चित्रा पुरुषोत्तम भारतीय बॉडीबिल्डिंग जगत में एक उभरता हुआ नाम हैं, जो पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान खेल में अपने समर्पण, ताकत और प्रेरक यात्रा के लिए जानी जाती हैं. फिटनेस के प्रति जुनून और अपने हुनर ​​के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ, उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि उन्होंने मिस इंडिया फिटनेस एंड वेलनेस, मिस साउथ इंडिया, मिस बेंगलुरु और मिस मैसूर वोडेयार सहित कई खिताब जीते हैं. वह मिस कर्नाटक के टॉप पांच में भी जगह बना चुकी हैं. 130,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स के साथ, चित्रा अब अपनी प्रभावशाली फिटनेस के साथ इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED