कभी करती थी रैंप वॉक अब चलाएगी ट्रक, ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले रही ये मॉडल

मिली एवर्ट को चैरिटी के लिए सबसे ज्यादा धन जुटाने के बाद 2018 में 'मिस चैरिटी' का ताज पहनाया गया था. जिसके चार साल बाद, अचानक मिली अब ट्रक ड्राइवर बनना चाहती हैं.

कभी करती थी रैंप वॉक अब चलाएगी ट्रक (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • मिस इंग्लैंड की फाइनलिस्ट मिली ले रही हैं ट्रक ड्राइविंग की ट्रेनिंग.
  • लड़कियों को करना चाहती हैं प्रेरित.

खूबसूरत मॉडल्स को आपने रैंप पर वॉक करते तो बहुत बार देखा होगा, पर क्या अपने कभी किसी सुपर मॉडल को ट्रक चलाते देखा है? जी हां, इंग्लैंड की एक मॉडल किसी फोटोशूट के लिए नहीं बल्कि हकीकत में ट्रक ड्राइविंग की ट्रेनिंग ले रही है. कभी वो मिस इंग्लैंड ब्यूटी क्वीन की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं, लेकिन फिलहाल वह ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवरों की कमी के कारण लॉरी ड्राइवर बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं.  

ईस्टॉफ्ट, लिंकनशायर कि रहने वाली किसान की बेटी और 22 साल की मॉडल मिली एवर्ट (Milly Everatt), पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान उद्योग में एक नया करियर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.अपने इस कदम से मिली उस स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, जिसके मुताबिक ट्रक ड्राइविंग लड़कियों का काम नहीं है. 22 साल की मिली एवर्ट का पालन पोषण उनके माता-पिता के फार्म पर हुआ था. चूंकि वह लगातार खेतों के बीच पली-बढ़ी हैं हैं, ऐसे में उनके लिए बड़ी गाड़ियां और ट्रक चलाना बेहद आसान था. ऐसे में उनके लिए ये काम बिल्‍कुल भी नया नहीं था.

ट्रक ड्राइविंग की ले रही हैं ट्रेनिंग 

मिली फिलहाल क्लास 1 और क्लास 2 HGV लाइसेंस दोनों के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं, जिसके बाद वो 44-टन लॉरी भी चला सकेंगी. मिली को पहले से ही अपने पिता के खेत के आसपास ट्रैक्टर चलाने की आदत है, ऐसे में उनका मानना ​​है कि बड़े ट्रकों को चलाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. मिली का कहना है कि वह कोविड, ब्रेक्सिट और दूसरे कई कारणों से देशभर में ट्रक ड्राइवरों की कमी के कारण ऐसा करने के लिए प्रेरित हुई थीं.  

मिली एवर्ट (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

पूर्व मिस लिंकनशायर, मिली एवर्ट को चैरिटी के लिए सबसे ज्यादा धन जुटाने के बाद 2018 में 'मिस चैरिटी' का ताज पहनाया गया था. जिसके चार साल बाद, अचानक मिली अब ट्रक ड्राइवर बनना चाहती हैं, ताकि यह साबित किया जा सके कि केवल 40 साल के पुरुष ही नहीं भारी वाहनों को चला सकते हैं. वर्तमान में यह अनुमान लगाया गया है कि ब्रिटेन में केवल एक प्रतिशत से तीन प्रतिशत एचजीवी चालक महिलाएं हैं, जो ब्रिटिश समाज में सबसे बड़े लिंग असंतुलन में से एक है. 

लड़कियों को करना चाहती हैं प्रेरित 

ट्रक ड्राइविंग के पेशे में आने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए मिली कहती हैं, 'मुझे लगता है कि हम आधुनिक समय में हैं और लड़कियों को इस तरह की चीज़ों में शामिल होने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं है. आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि लड़कियां ट्रक चलाएं, लेकिन यह होना चाहिए.  इसके बारे में लोग अक्सर नहीं सोचते हैं.' मिली ने आगे कहा, 'मैं कुछ किसान बेटियों को जानती हूं जो अपने माता-पिता की खेती में मदद करने के लिए कुछ नहीं करती हैं. नारीवाद ने कृषि को भुला दिया है. रूढ़िवादिता को तोड़ने वाली कोई भी चीज अच्छी होनी चाहिए. मैं यह साबित करना चाहता हूं कि सिर्फ 40 साल के पुरुष ही ट्रक ड्राइविंग नहीं करते हैं. ऐसे में अगर यह दूसरी महिलाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है, तो यह बहुत अच्छा होगा.'

 

 

Read more!

RECOMMENDED