भारत के इन अजीबों -गरीब बाजारों के बारे में कितना जानते हैं आप

इमा कीथेल का मतलब है "मां का बाज़ार". यह दुनिया का सबसे बड़ा "ऑल वूमेन मार्केट" है. इस बाजार की खासियत है कि इस बाजार में 5,000 से ज्यादा महिला दुकानदार मिल सकती हैं. यह बाजार 150 साल पुराना है, और मणिपुर का सबसे बड़ा बाजार भी है. बाजार मणिपुर की राजधानी इम्फाल में है.

फ्लोटिंग मार्केट, कश्मीर
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • इमा कीथेल का मतलब है "मां का बाज़ार"
  •  यह दुनिया का सबसे बड़ा "ऑल वूमेन मार्केट" है.

हमारे देश भारत  के हर कोने और गलियों में बाजार देखने को मिल जाते हैं, और ये बड़ी ही साधारण सी बात है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ बाजार बड़े ही अनोखे हैं. इन अनोखे बाजारो के बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि अगर कोई एक बार इन बाजारों के बारे में जान ले तो इन बाजारों को देखना जरूर चाबहेगा. तो आईये आपको उन बाजारों की सैर पर लिए चलते हैं. 

फ्लोटिंग मार्केट, कश्मीर - Floating Market, Kashmir

कश्मीर का  फ्लोटिंग मार्केट भारत में एक तरह का फ्लोटिंग मार्केट है और दुनिया का दूसरा. फ्लोटिंग मार्केट मतलब तैरती हुई मार्केट, जो पानी के ऊपर बना हुआ है. यह मार्केट  प्रसिद्ध डल झील पर तैरता बाजार  है. ये बाजार कम से कम दो शताब्दी पुराना है. इस बाजार के खुलने का टाइमिंग हर दिन सुबह 5-7 बजे के बीच है.

सोनपुर मवेशी बाजार, बिहार - Sonepur Cattle Market, Bihar

गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगाया जाने वाला ये बाजार एशिया का सबसे बड़ा पशु बाजार है. ये बाजार बिहार के सोनपुर में है. इस बाजार में हर साल एक महीने तक पशुओं का मेला लगता है.  प्राचीन काल में बना इस बाजार से  चंद्रगुप्त मौर्य हाथी और घोड़े खरीदते थे. पशु जैसे: कुत्ते, भैंस, गधे, टट्टू, फारसी घोड़े, खरगोश, हाथी, बकरी, पक्षी और कभी-कभी ऊंट की सभी नस्लों को सोनपुर बाजार में खरीदा जा सकता है.

इमा कीथेल, मणिपुर - Ima Keithel, Manipur

इमा कीथेल का मतलब है "मां का बाज़ार".  यह दुनिया का सबसे बड़ा "ऑल वूमेन मार्केट" है.  इस बाजार की खासियत है कि इस बाजार में  5,000 से ज्यादा महिला दुकानदार मिल सकती हैं.  यह बाजार 150 साल पुराना है, और  मणिपुर का सबसे बड़ा बाजार भी है. बाजार मणिपुर की राजधानी इम्फाल में है. इस बाजार को इंफाल के दिल की धड़कन भी कहते हैं.

जॉनबील मार्केट, असम - Jonbeel Market, Assam

एक जमाना था जब बार्टर सिस्टम का चलन था, लेकिन असम  का जॉनबील मार्केट एक ऐसी मार्केट है जहां पर अभी भी वस्तु विनिमय प्रणाली (Barter System) मौजूद हैं.  ये बाजार हफ्ते में बस तीन बार खोला जाता है.  15वीं शताब्दी में शुरू हुआ ये बाजार  इस क्षेत्र की अलग अलग जनजातियों में एकता लाने के लिए जाना जाता है. 

अत्तर मार्केट, उत्तर प्रदेश - Attar Market, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अत्तर मार्केट 650 से अधिक परफ्यूमरीज हैं. कन्नौज और उसका बाजार हर्षवर्धन के समय से ही अपने इत्र और अत्तर के लिए जाना जाता है,

जिससे ये भारत  में और शायद एशिया में सबसे पुराना अत्तर बाजार बन चुका है.


 

Read more!

RECOMMENDED