मुंबई के बेस्ट बसों में लगाया गया मोबाइल एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, हर घंटे मुंबई की 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को करेगा साफ

राज्य सरकार वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान चाहती है. इस रणनीति में बसों में एयर फिल्टर फिट करना, उन्हें प्रभावी ढंग से मोबाइल एयर प्यूरीफायर में बदलना शामिल है.

पारस दामा
  • मुंबई,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

मुंबई में वायु गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों में काफी सुधरी है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन नए-नए कदम उठा रहा है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बीएमसी ने गाइडलाइन भी बनाई है. मुंबई में बेस्ट बस सेवा द्वारा तकरीबन 200 बसों में मोबाइल एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम लगाया जाना है. वहीं अब तक मुंबई में नेस्ट बसों में तकरीबन 17 बसों में यह सिस्टम लगाया जा चुका है. 

हर घंटे 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को करेंगे साफ
वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए BEST बसों में पहला एयर फिल्टर मझगांव और कुर्ला के बीच चलने वाली बस रूट नंबर 60 में लगाया गया था. मोबाइल एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम प्रति घंटे 15,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ कर सकते हैं. साथ ही 12-15 ग्राम पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ने की भी क्षमता रखते हैं.

एक्शन मोड में राज्य सरकार
सड़कों पर चलते समय शहर की हवा को साफ करने के लिए बसों में बहुत जल्द और भी एयर फिल्टर्स को लगाया जाएगा. राज्य सरकार वायु प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान चाहती है. इस रणनीति में बसों में एयर फिल्टर फिट करना, उन्हें प्रभावी ढंग से मोबाइल एयर प्यूरीफायर में बदलना शामिल है. बता दें, मुंबई में बेस्ट बस सेवा मुंबई हर रूट पर चलाई जाती है और हर रोज इसमें लाखों यात्री यात्रा करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED