जाको राखे साइयां मार सके न कोय...परेशान होकर मजदूर ने की 3 बार की आत्महत्या की कोशिश लेकिन बाल भी बांका नहीं हुआ

विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल से कूदकर एक मजदूर ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं हुई.

laborer tried to commit suicide
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • आत्महत्या की कोशिश हुई नाकामायब 
  • तीन बार की आत्महत्या की कोशिश

जाको राखे साइयां मार सके न कोय...यह कहावत मुंबई से सटे विक्रोली इलाके की एक घटना को सच करती दिखाई दे रही है. दरअसल विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13 वीं मंजिल से कूदकर एक मजदूर ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं हुई.

आत्महत्या की कोशिश हुई नाकामायब 
मजदूर की आत्महत्या करने की ये कोशिश पूरी तरह से नाकामायब हुई. मजदूर ने जब निर्माणाधीन इमारत की 13 वीं मंजिल से छलांग लगाई तो वह 8 वीं मंजिल पर लगी सुरक्षा जाली में फंस गया. सुरक्षा जाली में बचने के बाद मजदूर जाली को पकड़े लटकता नजर आ रहा है.

तीन बार की आत्महत्या की कोशिश
अपनी जीवन लीला खत्म करने के लिए मजदूर दोबारा 8वीं मंजिल से नीचे कूदने की कोशिश करता है और फिर वह तीसरी मंजिल पर  आकर अटक जाता है, लोग उसे आवाज लगाते हैं लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनता और दोबारा तीसरी मंजिल से भी कूद जाता है, लेकिन इसके फिर वो नीचे ग्राउंड फ्लोर पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस जाता है और इस तरह आत्महत्या की बार-बार कोशिश करने के बाद भी मजदूर की जान बच जाती है.

तनाव में था मजदूर
जानकारी मुताबिक इस मजदूर का नाम बिरजू प्रसाद रमेश बनरवा है. वो पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था. 15 जनवरी को काम के दौरान ही मजदूर ने आत्महत्या की कोशिश की. बहरहाल स्थानीय पुलिस प्रसाधन को इस बाबत सूचना और पूरी जानकारी मुहैया कराई जाने की जानकारी मिली है. वहीं इस मामले में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित मजदूर को उसके गांव उत्तर प्रदेश - गोरखपुर भेजे जाने की जानकारी मिल रही है.

-विक्रांत चौहान की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED