आज की दुनिया में किसी पर भी भरोसा करना बेहद मुश्किल होता है. इसकी वजह होते हैं हमारे आसपास के लोग और उनकी साथ हो रही घटनाएं. लेकिन कहते हैं कि जहां बुराई होती है वहीं अच्छाई भी होती है. कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसी घटना होती है जो झकझोर कर रख देती है, लेकिन वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो एक बार फिर से हमारे मानवता पर विश्वास को और भी मजबूत कर देती है. अब एक ऐसा ही वाकया सामने आया है नागपुर से. जहां एक रिक्शा चालक ने दिखा दिया है कि दुनिया में अभी भी कहीं न कहीं अच्छे लोग हैं और अच्छाई अभी भी जिन्दा है.
हाल ही में एक रिक्शा चालक ने लाखों रुपये का बैग वापिस लौटाया है, जिसके बाद नागपुर पुलिस ने उन्हें सम्मानित किया है.
बैग में थे करीब 1.50 लाख रुपये
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को महबूब हसन नाम का एक शारीरिक रूप से विकलांग यात्री गलती से पैसों से भरे बैग को रिक्शा में ही छोड़ गया था. उस बैग में करीब 1.50 लाख रुपये थे. जब दिनेश आनंद थावरे नाम के यात्री ने इस बैग को रिक्शा में देखा तो रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे को बताया, ऐसे में उन दोनों ने इसे लौटाने का सोचा. वे दोनों इसके बाद पुलिस स्टेशन गए और इसे लौटाया.
बैग मिलते ही पहुंचे पुलिस स्टेशन
रिपोर्ट के हवाले से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "थावरे रिक्शा में सवार हुए और लहुतारे को बैग के बारे में बताया. जिसके बाददोनों पचपौली थाने आए और बैग जमा कर दिया. हम बैग के अंदर मिले कुछ दस्तावेजों की मदद से इसे हसन को वापस करने में कामयाब रहे.”
बता दें, इन दोनों को इस नेक काम के लिए डीसीपी गजानन राजमाने ने सम्मानित किया है.