यह कोई नई बात नहीं है कि होटल में रहने आए महमान अपने ठहरने से साथ जाते समय कुछ चीज़ें अपने साथ घर ले जाते हैं. इसमें आमतौर पर टूथब्रश, टूथपेस्ट और शैम्पू जैसी छोटी, डिस्पोजेबल चीज़ें शामिल होती हैं. हालांकि ऐसी चीज़ों को अपने साथ लेकर जाना मना होता है. क्योंकि यह होटल प्रॉपर्टी में आता है. अगर कोई ऐसा करता है और पकड़ा जाता है तो इसे उसके बिल में जोड़ दिया जाता है. होटलों ने इसके खिलाफ सख्त कानून बनाए हुए होते हैं. लेकिन मुंबई के एक होटल में अनोखा मामला सामने आया है.
क्या है मामला
दरअसल मुंबई के एक होटल ने कमरों में रहने के लिए आने वाले महमानों के लिए चप्पलों का एक अनोखा जोड़ा पेश किया है. चप्पल के इस जोड़े में दो अलग-अलग चप्पलों को मिलाकर एक जोड़ा बनाया गया है. महमानों को यह चप्पल उनके कमरे के अंदर ही मिल जाएगी. लेकिन होटल ने ऐसा अनोखा जोड़ा महमानों के लिए क्यों रखा है?
क्या है चाल
होटल की इस हरकत के पीछे एक चाल है. कई बार देखा जाता है कि होटल में रुकने वाले महमान होटल का ही समान अपने घर ले जाते है. जो कि होटल पॉलिसी के विरुद्ध होता है. तो इसलिए इस होटल ने इस चप्पल के जोड़े को रखा है. ताकि लोग इसे पहनकर बाहर ना जाएं. यह एक तरह से होटल प्रॉपर्टी को बचाने के लिए किया गया है. अगर कोई दो अलग चप्पलों को पहनकर बाहर जाएगा, तो लोग जरूर उसे टोकेंगे. जिससे वह शर्मिंदगी महसूस जरूर करेगा.
नेटिजन का रिएक्शन
जिस शख्स द्वारा यह पोस्ट को एक्स पर डाला गया तो यह वायरल हो गई. कई लोग इसमें होटल के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि यह तरीका बेकार जाएगा. एक एक्स यूजर कहता है कि उसके पिता कहते थे कि जब भी अपना पेन किसी को दो तो कैप निकाल कर दिया करो. वहीं एक दूसरा यूजर कहता है कि कुछ लोग तो खुद को अलग दिखाने के लिए भी इस चप्पल की चोरी कर लेगा. वहीं एक यूजर ने तो इस चप्पल के कलर कॉम्बिनेशन की काफी तारीफ की.