बेंगलुरु का एक स्टार्ट-अप अपनी अनूठी रिक्रूटमेंट पिच के लिए इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. स्मॉलेस्ट एआई नाम के इस स्टार्टअप के फाउंडर सुदर्शन कामत ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए न तो आवेदक को कोई अनुभव चाहिए और न ही कोई ज़रूरी क्लालिफिकेशन.
कोई भी कर सकता है अप्लाई, बस...
कामत ने जिस नौकरी के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं उसकी सालाना तनख्वाह 40 लाख रुपए होगी. हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करना होगा. दो दिन छुट्टी मिलेगी. इस नौकरी के लिए अनभवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के साथ-साथ फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं. नौकरी किसे मिलेगी, यह फैसला डिग्री के आधार पर नहीं लिया जाएगा.
फिर नौकरी किसे मिलेगी? कैंडिडेट्स को 100 शब्दों में अपने बारे में बताना होगा. साथ ही उन्हें एप्लिकेशन में अपने सबसे अच्छे काम भी संलग्न करने होंगे. कामत ने एक्स पर लिखा, "हम स्मॉलेस्ट एआई में एक क्रैक्ड फुल-स्टैक इंजीनियर को नियुक्त करना चाहते हैं. अपना परिचय देते हुए 100 शब्दों का एक छोटा सा टेक्स्ट भेजें. साथ ही अपने सबसे अच्छे काम के लिंक info@smallest.ai पर भेजें."
कुछ को लगी बढ़िया, कुछ ने कहा सैलरी कम
इस जॉब पोस्टिंग ने तेजी से ऑनलाइन लोकप्रियता हासिल की. इस पोस्ट को 3.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इंटरनेट पर लोग हालांकि इस जॉब पोस्टिंग को लेकर बंटे हुए दिखे. एक पक्ष ने कहा कि कौशल के आधार पर चयन करना सही है, बल्कि दूसरे पक्ष ने सवाल किया कि क्या यह सैलरी इस पोस्ट के लिए काफी थी?
पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह उभरते इंजीनियरों के लिए एक बेहतरीन मौका लगता है. मुझे उम्मीद है कि आपको अपनी टीम में शामिल होने के लिए सही प्रतिभा मिलेगी!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कमाल है! भविष्य में भर्तियां इसी तरह होंगी."
एक यूजर ने अपनी डिग्री और अनुभव का सहारा लेना चाहा. उसने लिखा, “हर कोई एक क्रैक्ड इंजीनियर चाहता है. मैं निराश नहीं हूं लेकिन जाहिर तौर पर आपकी कंपनी को आगे बढ़ने में मदद कर सकता हूं. साथ ही, मेरे पास कॉलेज की डिग्री और 2+ साल का अनुभव है."
एक अन्य यूजर को लगा कि यह सैलरी पद की जिम्मेदारियों की तुलना में बहुत कम है. यूजर ने लिखा, “यह पैकेज अच्छा, आधा आकर्षक भी नहीं है. 'क्रैक्ड', 'फुल-स्टैक', और 'ऑफिस में पांच दिन' के लिए 25 लाख सैलरी से ज्यादा मिलना चाहिए.
एक यूजर ने यह भी कहा कि बेंगलुरु के हिसाब से यह तनख्वाह कम है. यूजर ने लिखा, “इंदिरानगर इतनी महंगी जगह है कि 15 लाख रुपए में से जहां हाथ में हर महीने लगभग एक लाख रुपए होंगे. वहीं ₹35,000 सिर्फ एक साझा अपार्टमेंट में, किराने के सामान में, वीकेंड पर और एजुकेशन लोन ईएमआई या में खर्च होंगे. अगर आप ₹20,000 बचा सकते हैं तो अपने आप को भाग्यशाली महसूस करें.”