India Book of Records: 5 साल की सांची ने सिर्फ 4 सेकंड में रिवर्स A,B,C,D पढ़कर बनाया रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

नोएडा की 5 साल की सांची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है. सांची ने रिवर्स A,B,C,D पढ़ने में रिकॉर्ड बनाया है. उसने सिर्फ 4 सेकंड में Z से लेकर A तक अल्फाबेट्स पढ़ लिया. अब सांची का अगला लक्ष्य खुद का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना है.

Sanchi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

नोएडा की 5 साल की सांची ने रिवर्स एबीसीडी में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. सांची ने महज चार सेकंड में A से लेकर Z तक के सारे अल्फाबेट्स को उल्टा बोलकर यह रिकॉर्ड बनाया. कीर्तिमान बनाने वाली इस नन्ही सी बच्ची के पिता मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस छोटी से बच्ची ने ये उपलब्धि कैसे हासिल की.

5 साल की सांची की उपलब्धि-
महज 5 साल की छोटी सी उम्र में सांची ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. वैसे तो हर बच्चे A,B,C,D पढ़ते हैं. 5 साल का बच्चा आसानी से अल्फाबेट्स पढ़ लेता है. लेकिन सांची की काबिलियत कुछ अलग है. सांची उल्टा A,B,C,D पढ़कर रिकॉर्ड बनाया है. सांची ने सिर्फ 4 सेकंड में रिवर्स A,B,C,D पढ़ लिया. इस उपलब्धि के लिए सांची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं पिता-
सांची के पिता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं और मां सरकारी स्कूल में टीचर हैं. सांची के माता-पिता ने बताया कि यह सफर कैसे शुरू हुआ और कैसे सांची ने इस उपलब्धि को हासिल किया. सांची के पिता इसे चमत्कार बता रहे हैं. उनका कहना है कि सांची पर भगवान की कृपा है. उनकी कृपा से ही उसने रिवर्स A,B,C,D पढ़कर रिकॉर्ड बनाया है. 

सांची टीचिंग का शौक- 
सांची को टीचिंग का बहुत शौक है. इतनी छोटी उम्र में सांची जब कुछ सीखती है तो वो उसे दूसरों को पढ़ाती है. सांची के माता-पिता ने बताया कि सांची को खेलखेल में ही यह सब सिखाया गया. सांची को टीचिंग का बहुत शौक है और वह जो भी सीखती है, उसे दूसरों को सिखाने में मजा आता है.

क्या है सांची का लक्ष्य-
सांची का अगला लक्ष्य गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराना है. दुनिया में महज 2 सेकंड में रिवर्स एबीसीडी का रिकॉर्ड है. सांची के माता-पिता ने बताया कि सांची फिज़िकली और मेंटली बहुत एक्टिव रहती है और उसे हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने की चाहत रहती है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED