मोतिहारी में एक अजब प्रेम की गजब कहानी को देखने को मिली है. जहां एक विदेशी दुल्हनिया सात समंदर पार आकर अपने प्रेमी से शादी के पवित्र बंधन में बंधी है. कहते है न कि प्यार किसी धर्म, जाती, बंधन व सरहदों की परवाह नही करता. और जब ये प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सरहदों की दिवारों को तोड़कर प्यार की एक नई कहानी लिख डालते हैं.
दुल्हन आई सात समंदर पार करके
बिहार के मोतिहारी में ऐसा ही कहानी लिखी गई है, जहां फिलिस्तीन की एक दुल्हनिया का एक बिहारी बाबू पर इस कदर दिल आया, कि वो सात समंदर पार करके अपने प्यार को पाने के लिए चम्पारण पहुंची. जिसके बाद अपने प्रेमी दूल्हे के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई.
कैसे परवान चढ़ा प्यार
इस महिला का नाम चार्लीन है और फिलिस्तीन की रहने वाली है. इनको मोतिहारी के चिन्तामनपुर गांव के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव से प्यार हो गया था. दूल्हे अमृत ने अपने प्रेम कहानी को बयां करते हुए बताया कि वर्ष 2022 में दोनों की मुलाकात दुबई के एक होटल में हुई थी.
इस होटल में दोनों अलग-अलग विभाग में काम करते थे. जिस दौरान अकसर एक-दूसरे से टकराते भी थे. और इसी बीच धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन दोनों ने अपने दिल की बात को बयां करने में एक साल का समय लगा दिया.
कैसे किया प्यार का इज़हार
अमृत ने बताया कि काफी हिम्मत करने के बाद जब मैंने अपनी दिल की बात अपनी प्रेमिका चार्लीन के सामने रखी तो उसने मेरे प्यार को इज्जत दी, व मुझसे शादी करने को तैयार हो गई. जिसके बाद अमृत के सामने ये समस्या आई कि दुल्हनिया तो मान गई लेकिन अपने परिवार वालों को कैसे मनाया जाए. तो इसके लिए उसने अपने भाई पंकज की मदद ली और उसकी मदद से परिवार वाले मान गए.
क्या कहना है चार्लीन का शादी को लेकर
विदेशी दुल्हनिया चार्लीन इस शादी से काफी खुश हैं और पूरे रस्मों रिवाज के साथ अपनी इस ऐतिहासिक शादी की रस्मों को निभाती नजर आई. उन्होंने बताया कि वे भारत की संस्कृति खास कर बिहार की संस्कृति से काफी खुश है. उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि भारतीय संस्कृति इतनी अच्छी व प्यारी होती है.
-सचिन पांडेय की रिपोर्ट