वेकेशन मूड में लोग! दिसंबर के लिए भारी संख्या में हो रही है बुकिंग, यात्रा से पहले ध्यान रखें ये चीजें  

दिसंबर महीने को वेकेशन का महीना भी कहा जाता है. ऐसे में सभी लोग बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि, इस दौरान कई बातों का ख्याल रखें. जैसे अपनी डेस्टिनेशन को पहले से प्लान कर लें और मौसम के हिसाब से अपनी लोकेशन चुनें. 

यात्रा से पहले ध्यान रखें ये चीजें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST
  • अपनी डेस्टिनेशन को पहले से प्लान कर लें
  • मौसम के हिसाब से अपनी लोकेशन की जगह चुनें

साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में दिसंबर महीने को वेकेशन का महीना भी कहा जाता है. जहां इस महीने देश और दुनिया में क्रिसमस धूम-धाम से मनाया जाता है, साथ ही पुराने साल को विदा भी धूम धाम से किया जाता है. ऐसे में दिसंबर महीने में लोग देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में छुट्टी के लिए अपने परिजनों और परिवार के साथ जाते हैं. इसी कड़ी में इस साल दिसंबर महीने में घूमने जाने वाले लोगों की तादात में काफी इजाफा हुआ है.

पिछले 2 साल में कोविड के चलते लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यात्रा पर भी पाबंदी लगाई गई थी. मगर हालात अब ठीक हैं, जिसके चलते लोग अपने घरों से भी बाहर निकल रहे हैं और यात्रा भी कर रहे हैं.

कुछ बातों का रखें विशेष ख्याल

इस महीने में टूर्स एंड ट्रेवल्स भी यात्रियों को लुभाने वाले ऑफर्स देते हैं. ऐसे में यात्रा से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मुंबई में केसरी टूर्स की डायरेक्टर संगीता पाटिल कहती हैं कि इस साल वेकेशन पर जाने वाले लोगों की संख्या काफी है. लोग भारत और विदेश में भारी संख्या में बुकिंग कर रहे हैं वही यात्रियों को वेकेशन से पहले कुछ चीजों को समझना बेहद जरूरी है.

1. अपनी डेस्टिनेशन को पहले से प्लान कर लें और मौसम के हिसाब से अपनी लोकेशन की जगह को चुनें. 

2. दिसंबर के महीने में हमेशा अच्छे मौसम वाली जगहों को चुनें जिससे आपकी छुट्टियां बेहद ही आनंदपूर्वक गुजरे. 

3. अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो इस समय आपको ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जाना चाहिए. 

4. अगर आप इस समय अपने बजट में यात्रा करना चाहते हैं तो प्लानिंग एडवांस में करें जिससे आपको फायदा हो सके.

5. अगर किसी कारणवश आप यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं तो उसको पहले कैंसल करवा दें जिससे नुकसान कम हो. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED