Travel In March : अब बोरिंग नहीं होगा आपका मार्च, सस्ते में इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

मार्च एक ऐसा महीना है जब न ज्यादा गर्मी होती है और न ज्यादा सर्दी. यही कारण है लोग इस महीने खूब घूमने का प्लान करते हैं. भारत में कई ऐसी जगह हैं जो मार्च में जाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

अंडमान निकोबार
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • मार्च में उठा सकते हैं अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ
  • भारत में मार्च की छुट्टियां बिताने के लिए कई खूबसूरत जगह

घूमना-फिरना अक्सर ही हर किसी को पसंद होता है लेकिन, जब सवाल आता है कि कहां घूमने जाना है? तब लोगों के पास आसानी से इसका जवाब नहीं मिलता. अगर आपके पास भी इस सवाल का जवाब नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इस महीने यानी मार्च में कहां-कहां घूम सकते हैं और अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं. 

दरअसल, मार्च एक ऐसा महीना है जब न ज्यादा गर्मी होती है और न ज्यादा सर्दी. यही कारण है लोग इस महीने खूब घूमने का प्लान करते हैं. भारत में कई ऐसी जगह हैं जो मार्च में जाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आप यहां पार्टनर, दोस्तों या परिवार के साथ जाकर काफी एन्जॉय कर सकते हैं और यह आपके बजट में भी होगा. 

ऋषिकेश (Rishikesh)

ऋषिकेश पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की सबसे फेमस जगहों में से एक है. यह घूमने के लिए इसलिए सबसे परफेक्ट है क्योंकि आपका मूड चाहे कैसा भी हो यहां आपको हमेशा अच्छा ही लगेगा. आप चाहे खाने-पीने के शौकीन हों या योगा-मेडिटेशन के, आपको यहां सब मिलेगा. ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, वशिष्ठ गुफा या फिर त्रिवेणी घाट जा सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां तरह-तरह के केफै भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

गोवा (Goa)

घूमने जाना हो और गोवा आपकी लिस्ट में न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. गोवा आखिर कौन नहीं जाना चाहता. मार्च का महीना गोवा घूमने के लिए सबसे सही समय माना जाता है. यहां मार्च के महीने में कई तरह के फेस्टिवल मनाए जाते हैं, जिसमें सबसे खास है शिगमोत्सव ही होली. अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं तो आप साउथ गोवा का रुख कर सकते हैं. यहां तरह-तरह के वाटर स्पोर्ट्स आपकी जर्नी को और खूबसूरत बना देंगे. 

जयपुर (Jaipur)

राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी पिंक सिटी मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय है. यहां पर जाकर आप अपने परिवार के साथ सुनहरे पल बिता सकते हैं. आप यहां प्राचीन किले, महल और स्वादिष्ट पकवान का आनंद उठा सकेंगे. हवा महल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जय महल, पिंक सिटी बाजार इन जगहों पर आप घूम सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं. 

बरसाना (Barsana)

अगर आप होली मनाने के मूड से जा रहे हैं तो बरसाना आपके लिए बेस्ट प्लेस होगी. होली का ऐसा आनंद आपको शायद ही कहीं मिलेगा. एक तरफ दुनिया भर की होली और एक तरफ बृज धाम की होली. यहां होली बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है. बरसाने की लठ्ठमार होली का भी आप खूब आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां राधा रानी मंदिर बरसाना, मोर कुटी बरसाना, कुशल बिहारी मंदिर, प्रेम सरोवर और बृज धाम जा सकते हैं. 

अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मार्च के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक साबित हो सकता है. यहां कि समुद्री हवाएं पर्यटकों के लिए माहौल और खुशनुमा कर देती हैं. इस समय आप यहां सभी तरह के वाटर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं. इस महीने में आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है बस आपना बैग पैक करें और निकल पड़े अंडमान की सैर पर. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED