Places to visit near Delhi: मानसून में दिल्ली के आसपास मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर स्पेंड करें वीकेंड

मानसून में दिल्ली के आसपास कई ऐसी जगह हैं जहां आप बारिश के मजे को और दोगुना कर सकते हैं. बारिश के मौसम में इन जगहों पर जाकर इंजॉय करें आपना वीकेंड.

Places to visit in Delhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • वीकेंड पर बनाएं प्लान
  • दिल्ली के आसपास मौजूद हैं ये जगह

मानसून और दिल्ली का बहुत गहरा नाता है. बारिश में ये शहर और भी खूबसूरत हो जाता है. बारिश हो और दिल्ली वाले बाहर घूमने न जाएं ऐसा हो नहीं सकता. अगर आप ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां मानसून का मजा और भी गहरा हो जाए तो इस चीज में हम आपकी मदद करने वाले हैं. आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के आपास कई ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप मानसून का लुत्फ उठा सकते हैं. वीकेंड पर आपके लिए ये एक बेहतरीन ट्रिप हो सकती है.

कुचेसर
कुचेसर दिल्ली से लगभग 108 किलोमीटर दूर है. यह एक छोटा सा गांव है लेकिन खूबसूरती के मामले में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह. यहां मौजूद कुछ फोर्ट को हेरिटेज होटल में तब्दील का दिया गया है. ये जगह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पड़ती है.  

अलवर
अलवर दिल्ली से राजस्थान के बीच में पड़ने वाला सबसे पास और खूबसूरत शहर है. यह दिल्ली से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप भानगढ़ फोर्ट, सरिस्का टागर रिजर्व, झील जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

दमदमा लेक
अरावली की पहाड़ियों के बीच मौजीद दमदमा लेक बारिश के मौसम में घूमने के लिए अच्छी जगह है. आप अपने दोस्तों के साथ यहां पर बोटिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर पक्षियों की कई प्रजातियां भी मौजूद हैं.

नीमराना फोर्ट
चोरों और हरियाली बड़े-बड़े फोर्ट देखने का शौक हो तो नीमराना आपके लिए बेस्ट है. यहां पर आप रुककर राजा-महाराजा वाला फील भी ले सकते हैं. यहां पर किले में ही आपको बुकिंग के बाद स्टे करने के लिए कमरे मिल जाते हैं. ये जगह रात में और भी खूबसूरत लगती है.

मानेसर
दिल्ली के और सबसे पास अगर कोई जगह है तो वो है मानेसर. आप यहां पर ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और एयर राइफल शूटिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां से आप सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी भी घूमने जा सकते हैं.

कुरुक्षेत्र
इस वीकेंड आप दिल्ली से सिर्फ 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुरुक्षेत्र जा सकते हैं. यह क्षेत्र महाभारत में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध के लिए काफी प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED