Noida Tree Bank: एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ राम के नाम... ये है नोएडा का ट्री बैंक, जहां मुफ्त में मिलते हैं पेड़-पौधे

प्रदीप और राजीव ने नोएडा सेक्टर-142 में ट्री बैंक शुरू किया है. यहां से लोग फ्री में पौधे ले जा सके हैं. लोग यहां से नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, बरगद, पिलखन, जामुन और अर्जुन के पेड़ लेकर जाते हैं.

Tree Bank
मनीष चौरसिया
  • नोएडा ,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • 1 साल में 9 हजार और 5 साल में 3 लाख पेड़ लगाए
  • ट्री बैंक के लिए दे दी करोड़ों की जमीन

बैंक का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले क्या आता है.. पैसा.. लोन.. आपकी ईएमआई.. वगैरह वगैरह. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी आंखों में थोड़ी चमक तो जरूर दिखाई पड़ेगी. नोएडा के सेक्टर 142 में ट्री बैंक खुला है. इस ट्री बैंक की सबसे खास बात ये है कि आपको यहां 1 रुपए भी खर्च नहीं करना होगा. बल्कि यहां से फ्री में ढेर सारे पेड़-पौधे ले सकते हैं. इस ट्री बैंक को राजीव और प्रदीप मिलकर चलाते हैं. लोग यहां से नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, बरगद, पिलखन, जामुन और अर्जुन के पेड़ लेकर जाते हैं.

1 साल में 9 हजार और 5 साल में 3 लाख पेड़ लगाए

नोएडा से पहले प्रदीप ने एक ट्री बैंक साल 2017 में गाजियाबाद में शुरु किया था, उसके बाद ग्रेटर नोएडा और अब ये. ये ट्री बौंक की तीसरी शाखा है. प्रदीप बताते हैं कि सिर्फ पिछले साल यानी साल 2022 में सिर्फ इसी ट्री बैंक से 9240 पौधे लगाएं गए हैं. बड़ी बात ये कि सभी पेड़ अभी भी पूरी तरह ठीक हैं. प्रदीप बताते हैं कि वो आज तक 3 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुकें हैं.

जीपीएस लोकेशन से करते हैं ट्रेस

प्रदीप और राजीव जानते थे कि फ्री के नाम पर लोग शौक-शौक में पेड़ ले तो जाएंगे लेकिन उसकी देखरेख नहीं करेंगे, इसलिए इन लोगों ने एक शर्त रखी. शर्त ये है कि जो भी फ्री ट्री ले जाएगा वो उसे लगाकर उसकी फोटो और लोकेशन इन्हें भेजेगा. राजीव बताते हैं कि हम लोगों को जब भी मौका मिलता है हम उन लोकेशन पर जाकर देखते हैं कि पेड़ ठीक हालत में है या नहीं.

ट्री बैंक के लिए दे दी करोड़ों की जमीन

प्रदीप बताते हैं कि शुरु में वो गाजियाबाद में अकेले काम करते थे क्योंकि नोएडा में उनके पास जमीन नहीं थी. इसलिए नोएडा में ट्री बैंक शुरु नहीं हो पा रहा था. तब उनकी मुलाकात राजीव से हुई. प्रदीप बताते हैं कि राजीव ने अपनी 2 बीघा जमीन ट्री बैंक के लिए दे दी. साथ ही नो इस मुहिम का हिस्सा भी बन गए.

एक पेड़ देश के नाम, एक पेड़ राम के नाम

राजीव कहते हैं कि वो और प्रदीप मिलकर एक खास योजना तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस दिन अयोध्या में नए मंदिर में रामलला विराजमान होंगे, हम उस दिन बड़ी संख्या में लोगों से पौधारोपण करवाएंगे और वो भी खास तरीके से. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि 'एक पेड़ देश के नाम एक पेड़ राम के नाम' लगाएं. हम हर परिवार के एक सदस्य को दो पेड़ खुद घर में बीज से तैयार करने के लिए कह रहे हैं. राजीव आगे कहते हैं कि हम लोगों को बीज घर में पौधा तैयार करना सिखा भी रहे हैं. सुना है कि अगले साल जनवरी में रामलला अयोध्या में नए मंदिर में विराजमान होंगे. उस दिन हम बीज से बने पौधे को रामलला की स्थापना के दिन लगवाएंगे.

प्रदीप और राजीव की ये मुहिम रंग ला रही है. कितना अच्छा हो कि देश के हर कोने में इस तरह का एक ट्री बैंक हो ताकि लगातार प्रदूषित हो रही हवा को भी साफ करने में कुछ मदद मिल सके.


 

Read more!

RECOMMENDED