पुणे मे एक किलो मिठाई 16 हजार रुपये की...लोगों ने कहा मिठाई में सोना है क्या?

आमतौर पर मिठाई पर सोने का वर्क लगाया जाता है. लेकिन पुणे का एक रेस्टोरेंट ऐसी मिठाई बना रहा है जोकि 16 हजार रुपये किलो बिक रही है. क्या है इसमें खास, जानिए

पुणे की सोने की मिठाई
पंकज खेलकर
  • पुणे,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • खास है पैकिंग
  • 16 हजार रुपये की मिठाई

पिछले 8 दशकों से मिठास, क्वालिटी और गुणवत्ता के लिए पुणे का ये मिठाईवाले जाना जाता है. इस दिवाली मे पुणे के इस मिठाई वाले ने सबसे मेहेगी मिठाई बना डाली. 24 कैरेट सोने का कवर, और ढेर सारा सूखा मेवा भरकर इस मिठाई को तैयार किया गया है. चितले बन्धु मिठाईयां बनाने के लिए मशहूर है, इसलिए राज्य ही नही देशभर के अलावा विदेश में भी चितले बन्धु की मिठाई जाती है.

क्या है खासियत?
चकली, चिवड़ा, मोतीचूर के लड्डू, काजू कतली इस पारंपरिक मिठाइयों के अलावा "सुवर्ण मिठाई" (सोनेरी मिठाई) यह नया उपक्रम चितले बंधुओं ने किया है. पार्टनर संजय चितले ने बताया कि अभी तक जो भी मिठाई बनती थी उसमें चांदी का कवर इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन सोने की वर्क वाली मिठाई बनाई है.

खास है पैकिंग
सोनेरी मिठाई की पैकिंग भी काफी आकर्षित बनाई गई है, जिससे दुकान में मिठाई ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही है. पिछले बार भी पूरण पोली की पैकिंग के लिए एमईपी इस खास प्रकार की पैकिंग बनाई जिससे पैक की हुई मिठाई 2 महीनों तक फ्रेश रहती है. विशेष बात यह है कि देश और विदेश से. इस सोने के मिठाई को मांग आ रही है.

Read more!

RECOMMENDED