पुणे का इरानी कैफे न केवल खाने-पीने के शौकीनों के लिए जन्नत है, बल्कि यह शहर के अनोखे अनुभवों में से एक है. इरानी कैफे अपने लजीज खाने-पीने की चीजों के साथ मेनू कार्ड को लेकर भी चर्चा में है. इरानी कैफे के मेनू में लिखे मजेदार नियम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें खासतौर पर NO शब्द को लेकर कई बातें लिखी गई हैं- जैसे, कैशियर के साथ फ्लर्ट न करें, मुफ्त सलाह न दें, नाक में उंगली न डालें, मोबाइल गेम न खेलें, लैपटॉप पर काम न करें.
यहां आने वालों को इरानी और पुणेरी संस्कृति का ऐसा संगम देखने को मिलता है जो उन्हें बार-बार खींच लाता है. इस कैफे के मैनेजर बताते हैं, "जब हमने इरानी कैफे शुरू किया, तो हमारी कोशिश थी कि यहां इरानी और पुणेरी संस्कृति को साथ लाया जाए. यह देखकर खुशी होती है कि दोनों संस्कृतियां यहां कितनी खूबसूरती से घुल-मिल गई हैं."
मजाकिया नसीहतों का अनोखा अंदाज
इरानी कैफे का मेन्यू कार्ड किसी भी आम मेन्यू कार्ड जैसा नहीं है. खाने-पीने की चीजों और उनकी कीमत के साथ-साथ इस पर कई मजेदार नसीहतें लिखी हैं. जैसे- "काउंटर पर फ्री सलाह मत दीजिए," "कैशियर से फ्लर्टिंग मना है," और "दांत साफ करने की जगह नहीं." इन हिदायतों को पढ़कर किसी का भी हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है.
पुणेरी अंदाज को दर्शाने वाली इन नसीहतों के बारे में एक ग्राहक कहते हैं, "यहां की लिखावट इतनी अनोखी और मजेदार है कि इसे पढ़ने में भी मजा आता है. खासकर 'कैशियर से फ्लर्टिंग मना है' पढ़कर हर कोई जानना चाहता है कि कैशियर कौन है."
खाने-पीने का अनोखा स्वाद
यहां के मेन्यू में पुणे की मशहूर पूरनपोली और मोदक से लेकर इरानी बेकरी की खासियत- बकलावा और बन मस्का, तक हर चीज शामिल है. इन सबके साथ गर्मागर्म इरानी चाय पीना एक अलग ही अनुभव देता है.
एक ग्राहक बताते हैं, "मैं पिछले डेढ़ साल से इस कैफे में आ रहा हूं. यहां का खाना, माहौल, और इन मजेदार नसीहतों का अनुभव अनोखा है. पुणे में ऐसा माहौल और कहीं नहीं मिलेगा."
संस्कृति का दिलचस्प हिस्सा
पुणेरी पाट्या यानी मजाकिया अंदाज में लिखे गए संदेश, पुणे की खास पहचान हैं. कैफे में बैठे एक और ग्राहक कहते हैं, “यहां दीवारों और मेन्यू पर लिखी बातें पुणे के लोगों के स्वभाव को दर्शाती हैं. जैसे- 'दोपहर 1 से 4 बजे तक पुणे सोता है, किसी को परेशान न करें।' यह केवल पुणे में ही संभव है."
यह कैफे न केवल खाने-पीने के लिए, बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. यहां की हर चीज- खाने का स्वाद, माहौल, और मजेदार नसीहतें- इसे खास बनाती हैं.