पुणे की MNC कंपनी ने शुरू की अनोखी पहल, अब घर से ऑफिस तक साइकिल पर आएंगे कर्मचारी ताकि प्रदूषण और जाम से मिले राहत

पुणे में एक मल्टीनेशनल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से ऑफिस तक आने के लिए साइकिल दी है ताकि प्रदूषण कम हो और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले.

Representational Image (Photo: Unsplash)
gnttv.com
  • पुणे,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • कंपनी के 100 से ज्यादा कर्मचारी आते हैं साइकिल से
  • पुणे पुलिस प्रशासन ने की तारीफ

पुणे की एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी ने अनोखा कदम उठाया है. जिसके तहत कंपनी ने कर्मचारियों के लिए घर से ऑफिस तक साइकिल से आने-जाने की पहल की है. कंपनी की इस पहल को कर्मचारियों का फुल सपोर्ट मिल रहा है. क्योंकि सवाल न सिर्फ सेहत का है बल्कि सड़क पर बेताहशा बढ़ रही गाड़ियों के रेले से अपने आपको बचाने की भी है.

100 से ज्यादा कर्मचारी आते हैं साइकिल से
कंपनी के 800 कर्मचारियों में से 103 ने कार्यालय तक परिवहन के साधन के रूप में साइकिल को चुना है. इस कंपनी का मकसद है कि पुणे को उसका पहला नाम फिर से मिल जाए. जी हां, पुणे कभी 'साइक्लिंग सिटी' हुआ करता था लेकिन अब यहां हर तरङ सिर्फ गाड़ियां दिखती हैं. 

वरिष्ठ कार्यकर्ता और पीएमटी प्रवासी मंच के अध्यक्ष श्री जुगल राठी का कहना है कि सड़क पर वाहनों को कम करना ही यातायात की भीड़ को कम करने का एकमात्र तरीका है. वहीं, पुणे आरटीओ ने साझा किया कि पुणे में 43 लाख वाहन हैं. और लगातार प्रदूषण और जाम की समस्या बढ़ रही है. 

पुलिस प्रशासन ने की तारीफ
पुणे का पुलिस-प्रशासन भी कंपनी के इस प्रयास को खूब सराह रहा है. क्योंकि एक समय पुणे की गिनती सबसे खूबसूरत शहरों में होती थी. वातावरण स्वच्छ था, सड़क पर ट्रैफिक का ज्यादा बोझ नहीं था और पुणे को साइकिलों का शहर कहा जाता था. लेकिन वक्त बदला तो हालात भी तेजी से बदले और गाड़ियों के बढ़ते बोझ से शहर हांफने लगा. 

हालांकि इन चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस भी कई कदम उठा रही है. लेकिन एक निजी कंपनी की पहल उनके काम में मददगार हो सकती है. क्योंकि लोग निजी वाहनों का ज्यादा प्रयोग ऑफिस आने-जाने के लिए करते हैं. 

(पंकज की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED