ससुराल में मिली प्रताड़ना, और पति का दिया तलाकनामा भी नहीं तोड़ सका हिम्मत, BPSC की परीक्षा पास कर बनी दरोगा

पूर्णिया की रहने वाली ब्यूटी कुमारी ने BPSC परीक्षा पास करके अपने परिवार का नाम रोशन किया है. दिलचस्प बात यह है कि ब्यूटी ने अपने ससुराल में ताने और प्रताड़ना झेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

Beauty Kumari
gnttv.com
  • पूर्णिया,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • साल 2008 में हुई थी ब्यूटी की शादी
  • शादी के समय कर रहीं थीं ग्रेजुएशन

हमारे देश में कई बार महिलाओं ने यह साबित किया है कि अगर हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ा जाए तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी छोटी हो जाती है. और आप अपनी मंजिल पा लेते हैं. आज ऐसी ही एक हिम्मत की मिसाल से हम आपको मिलवा रहे हैं. यह कहानी है पूर्णिया की रहने वाली ब्यूटी कुमारी की. 

साल 2008 में ब्यूटी की शादी हुई थी और उस समय वह ग्रेजुएशन के दूसरे साल में पढ़ रही थीं. समय के साथ वह दो बच्चों की मां भी बन गईं. परिवार की जिम्मेदारियों के बीच जैसे-तैसे उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. लेकिन इस सबके साथ वह लगातार अपने पति और ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ना झेलती रहीं. 

लेकिन ब्यूटी अब जुल्म सहने वाली बहू नहीं रहीं, बल्कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर दरोगा ब्यूटी कुमारी बन गई हैं. पूर्णिया के बाड़ीहाट इलाके में रहने वाली ब्यूटी कुमारी के लिए प्रताड़ित बहू से दरोगा बनने तक का सफर आसान नहीं था. 

मुश्किल में भी नहीं मानी हार
गुजरे दिनों को याद कर ब्यूटी बताती हैं कि वह भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने जीवनसाथी संग सात जन्मों तक साथ रहने का सपना संजोए ससुराल पहुंची थीं. हालांकि एक साल के भीतर ही उनसे यह खुशी छीन गई. साल 2009 में बेटे और साल 2010 में बेटी के जन्म लेने के बाद उनके पति ने रंग दिखाना शुरू कर दिया. रोजाना ससुराल वालों व पति की प्रताड़ना शुरू हो गई. हालात इतने बदतर हो गए कि बच्चों के गुजारे के लिए ब्यूटी को हर महीने अपने मायके वालों से घरखर्च लेना पड़ रहा था.  

रोजाना की मारपीट से भी जब ब्यूटी पति का मन नहीं भरा, तो साल 2013 में पति ने बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी दे डाली. उन्होंने अपने घरवालों की मदद से किसी तरह यह केस लड़ती रहीं. नतीजा यह रहा तीन साल के बाद वर्ष 2015 में पति के तलाक के मनसूबों पर पानी फिर गया. हालांकि, इस दौरान ब्यूटी को इस बात का एहसास हो गया कि पढ़ाई ही एक मात्र विकल्प है जिसके जरिए वह अपनी किस्मत बदल सकती हैं.

जी-तोड़ मेहनत कर पास की परीक्षा
तमाम चुनौतियों के बाद ब्यूटी ने बीपीएससी की तैयारी जारी रखी. नतीजा रहा कि पहले ही प्रयास में उन्होंने प्री की परीक्षा पास कर ली. हालांकि पति और ससुराल वालों के दबाव में मेन्स की परीक्षा में वे शामिल नहीं हो सकीं. ब्यूटी बताती हैं कि इसके बाद वह पूरी तरह टूट गईं. लेकिन उनके भाई और स्थानीय लोग लगातार ब्यूटी का ढांढ़स बढ़ाते रहें. 

ससुराल वालों के सितम के बीच ब्यूटी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करती रहीं. और अब बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ब्यूटी कुमारी ने अपना परचम लहराया. आज उनके रिश्तेदार और उन्हें जानने वाले फूले नहीं समा रहे हैं. ब्यूटी कहती हैं कि लड़कियों के लिए सबसे जरूरी है कि चाहे जैसे भी हालात हों उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए. लड़कियों के लिए सेल्फ डिपेंडेंट होना बेहद जरूरी है.  

(प्रफुल्ल झा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED