बात जब लग्जरी ब्रांड्स की हो तो इनके स्टोर का रेंट भी काफी ज्यादा होता है. इसके पीछे कई कारण होते हैं, जैसे स्टोर की लोकेशन, पॉश कस्टमर्स के बीच खुद को रखना, एक पॉश दिखने वाला स्टोर. इन्ही कारणों से इनके ग्राहक भी प्रीमियम ही होते है. लेकिन अगर हम कहें कि एक स्टोर है जिसका एक दिन का किराया इनका हैं कि जितना 20 स्टोर्स का भी नहीं होगा. तो शायद आप काफी हैरान हो जाएंगे. तो चलिए बताते हैं कौनसा है वो स्टोर, क्या है खास और कौन है मालिक.
प्रीमियम डिजाइनर्स के साथ करता है काम
दरअसल यह स्टोर नामी डिजाइनर जैसे तरुण तहिलियानी, फाल्गुनी शेन पीकॉक, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सीमा गुजराल, अभिनव मिश्रा, श्यामली और भूमि के ड्रेस को अपने स्टोर पर बेचता है. जिससे इसकी मार्केट वैल्यू काफी बढ़ जाती है. और खास ग्राहकों को यह अपनी और खींच लेता है.
क्या है स्टोर का नाम और कब हुआ स्थापित
दरअसल इस स्टोर का नाम Purple Style Labs है. और साल 2015 में इसकी नींव रखी गई थी. इसकी नींव रखने वाले शख्स हैं, Abhishek Agarwal. पेशे से अभिषेक शुरुआत से ही फैशन के बिजनस में नहीं थे. वो तो IIT Bombay से एयोरोस्पेस इंजीनियर पासऑउट है. इसके बाद उन्होंने बैंकिंग सेक्टर में ट्राई किया. उन्होंने 2012-2015 तक Deutsche Bank बैंक के साथ काम किया. इसके बाद बैंकिंग की नौकरी छोड़ फैशन की बिजनस में कदम रख दिया.
अभिषेक का ब्रांड कोई छोटा-मोटा ब्रांड नहीं है. उनके स्टोर देश भर में फैले हुए हैं. और मुंबई के तो कैंपू कॉर्नर, जूहू और ब्रांद्रा जैसे पॉश एरिया में उनके स्टोर हैं. उन्होंने हाल ही में एक स्टोर साउथ मुंबई में लिया है. जिसकी लीज 5 साल है. लेकिन इसके एक दिन के किराए को जान आप हैरान हो जाएंगे. इसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है.
कितना रहा है पर्पल स्टोर का रेवेन्यू
10 लाख जितने किराए को देने के लिए स्टोर का रेवेन्यू जानना काफी जरूरी है. ऐसे में अगर इसके पुराने रेवेन्यू को देखें तो साल 2023 वित्तीय वर्ष का रेवेन्यू 372 करोड़ रुपए था. वहीं साल 2022 वित्तीय वर्ष का रेवेन्यू 175 करोड़ रुपए था. यानी एक रूप से देखा जाए तो ब्रांड के रेवेन्यू में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. करीब 2 गुना की बढ़ोत्तरी.
कितने नेटवर्थ है अभिषेक की
आईआईटी से पासआउट इस शख्स की नेटवर्थ 1060 करोड़ रुपए है. साथ ही लग्जरी कपड़ो से अलावा गाड़ियों के शौकीन भी हैं. उन्होंने अपनी पहली कार मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास एस 680 खरीदी थी. जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.