सूरत के साड़ी बाजार में 'पुष्पा' का क्रेज, मार्केट में छाईं फिल्म के पोस्टर वाली साड़ियां

सूरत के कपड़ा मार्केट में साड़ियों की तरह-तरह की डिजाइन वाली साड़ियां बिकती हैं. सूरत के साड़ी बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां भी बिकने के लिए प्रिंट होकर आ गयी है.

पुष्पा साड़ी
gnttv.com
  • सूरत ,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • सूरत के साड़ी बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां.
  • देश के कई राज्यों से मिल रहे हैं ऑर्डर.

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सुरूर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म पुष्पा के डायलॉग और गाने सब कुछ लोग कॉपी कर रहे है. ऐसे में पुष्पा फिल्म का सुरूर एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूरत में भी देखने को मिल रहा है. सूरत की कपड़ा मंडी के एक साड़ी निर्माता ने पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां भी तैयार करवायीं है जिसकी साड़ी विक्रेताओं में खूब डिमांड होने का दावा किया जा रहा है. 

पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां

सूरत के कपड़ा मार्केट में तरह-तरह की डिजाइन वाली साड़ियां बिकती हैं. सूरत के साड़ी बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां भी बिकने के लिए प्रिंट होकर आ गयी है. सूरत में चरनजीत क्रिएशन के नाम से साड़ी का कारोबार करने वाले चरणपाल सिंह ने पुष्पा फिल्म के पोस्टर की तस्वीर वाली सड़ियां तैयार करवायी हैं. पुष्पा फिल्म की लोकप्रियता को देखकर सूरत के साड़ी कारोबारी चरणपाल सिंह ने शुरूआत में एक दो साड़ी पुष्पा फिल्म की तस्वीर वाली तैयार करवायी थीं, जिनकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं. जिसके बाद उनसे कुछ कपड़ा कारोबारियों ने संपर्क किया और पुष्पा फिल्म वाली सड़ियां तैयार करवाने की डिमांड की थी, जिसके आधार पर उन्होंने ये सड़ियां तैयार करवायी हैं. सूरत के कपड़ा कारोबारी चरणपाल सिंह ने दावा किया है कि उन्हें पुष्पा साड़ी का देश के राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार राज्यों के कपड़ा कारोबारी ऑर्डर दे रहे हैं.  

पुष्पा साड़ी

चुनाव प्रचार के लिए भी प्रिंट की थी साड़ियां 

फिल्म पुष्पा द राइज पिछले कुछ समय से धूम मचा रही है. ऐसे में एशिया के सबसे बड़े सूरत कपड़ा बाजार में विषय आधारित साड़ी बनाने का यह कोई पहला प्रयोग नहीं है. स्थानीय कपड़ा व्यापारी समय-समय पर शौक और व्यावसायिक स्तर पर इस तरह के प्रयोग पहले भी करते रहे हैं. चाहे 2014 फीफा विश्व कप हो या नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने की लोकप्रियता. पुष्पा साड़ी से पहले सूरत के कपड़ा मार्केट में कुछ दिनो पहले मोदी और योगी की सड़ियां तैयार की गयी थीं. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इन दिनों जोरों पर हैं. ऐसे में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी साड़ी ने यूपी के कपड़ा बाजार में धूम मचा दी है और हाल ही में फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मोदी-योगी की तस्वीर वाली साड़ी पहनकर राजनीतिक और व्यावसायिक लोगों में जोश भर दिया था. 

कई राज्यों से मिल रहे हैं ऑर्डर

पुष्पा फ़िल्म पर साड़ी तैयार करने वाले सूरत के साड़ी के कारोबारी चरणजीत सिंह ने दावा किया कि फ़िलहाल साड़ियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों से उन्हें बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे हैं. सूरत के कपड़ा बाजार में राजनेताओं और चर्चित फ़िल्मों की तस्वीर वाली साड़ी बनती रही है. एक बार फिर पुष्पा फिल्म की लोकप्रियता को देखकर साड़ी कारोबारी चरणपाल सिंह ने अपने व्यापारिक फायदे के लिए पुष्पा फिल्म के पोस्टर वाली सड़ियां तैयार करवायी हैं. अब देखना ये है कि पुष्पा फिल्म की तरह उनकी साड़ी भी लोकप्रिय हो पाएगी? फिलहाल तो यह साड़ी सूरत की एक ही मिल में छापी जा रही है, लेकिन जैसे-जैसे इसका क्रेज बढ़ेगा वैसे-वैसे दूसरी कपड़ा मिलों में भी छपने की उम्मीद है. 

(रिपोर्ट-संजय सिंह राठौर)

 

 

Read more!

RECOMMENDED