Influencer Story: आईटी की जॉब छोड़ बेंगलुरु के इस कपल ने शुरू किया डांस वीडियोज बनाना, आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर Jodi Anoorabh के हैं लाखों फॉलोअर्स 

Influencer Story: आईटी की जॉब छोड़ बेंगलुरु के इस कपल ने डांस वीडियोज बनानी शुरू की. आज इस कपल के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं. Jodi Anoorabh के नाम से मशहूर इस कपल को आज सभी पसंद कर रहे हैं.

Jodi Anoorabh
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • दोनों ने आईटी सेक्टर छोड़कर कंटेट क्रिएशन में कदम रखा
  • आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हैं लाखों फॉलोअर्स 

सोशल मीडिया के युग में नए-नए स्टार्स उभरकर सामने आ रहे हैं. कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अब इंस्टाग्राम बेस्ट माध्यम हो गया है. ऐसा ही एक उदाहरण है बेंगलुरु की जोड़ी अनूषा और सौरभ. सोशल मीडिया पर जोड़ी अनूरभ के नाम से फेमस ये कपल अपने वायरल डांस वीडियो के लिए जाने जाता है. अनूषा शेट्टी और सौरभ चंदेरिया ने अपनी आईटी की जॉब छोड़कर कंटेंट क्रिएशन का काम शुरू किया, आज इनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 

दोनों ने आईटी सेक्टर छोड़कर कंटेट क्रिएशन में कदम रखा

अनूषा कर्नाटक के कुंडापुर में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं और बैंगलोर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की पढ़ाई की है. अनूषा अपने आईटी करियर के दौरान डेटा साइंटिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं. लेकिन अब वे पूरी तरह कंटेंट क्रिएटर के रूप में काम कर रही हैं. वहीं सौरभ मध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखते हैं और आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके हैं.

कैसे शुरू हुआ दोनों का सफर?

अनूषा और सौरभ की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये दोनों पहली बार 5 सितंबर, 2015 को मिले थे. और इन्होंने अपना पहला डांस 3 दिसंबर, 2016 को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अनुषा अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं कि जब ये दोनों पहली बार मिले थे तो दोनों में एक चीज कॉमन थी- डांस के लिए दोनों का प्यार. दोनों 2015 में एक डेटिंग ऐप पर मिले थे. इससे पहले, सौरभ लगभग सात साल से अपने YouTube चैनल पर डांस वीडियोज पोस्ट कर रहे थे. जिसके बाद वे दोनों दोस्त बने और उन्होंने साथ में घूमना शुरू किया. 2020 में अनूषा शेट्टी और सौरभ चंदेरिया ने शादी कर ली. शुरुआत में दोनों ने अपनी-अपनी जॉब्स के साथ डांस रील बनानी शुरू की.

एक इंटरव्यू में सौरभ कहते हैं, "यह एक मजेदार चीज की तरह था, हम दोनों को डांस करना बहुत पसंद है और हम दोनों लगातार ऐसा कर रहे थे, इसलिए अपनी शादी के बाद हमने सोचा कि क्यों न हम अपनी एनर्जी को चैनलाइज करें और एक कपल ब्रांड शुरू करें?" लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अपनी नौकरियां छोड़ दीं और पूरी तरह से कंटेंट के फील्ड में एंट्री कर गए. 

ये जुनून ही था कि आज अनूषा और सौरभ को लाखों लोग फॉलो करते हैं और हजारों लोग उनके रील्स और डांस को पसंद कर रहे हैं. जोड़ी अनुरभ के इंस्टाग्राम हैंडल पर 6 लाख 93 हजार फॉलोअर्स हैं.  


 

Read more!

RECOMMENDED