अबू धाबी में आयोजित हीरों की प्रदर्शनी में 830 करोड़ के हीरे प्रदर्शित किए गए, जिसमें 166 करोड़ का ब्लू डायमंड सभी का ध्यान खींच रहा है. सोथबी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के आठ दुर्लभ हीरे प्रदर्शित किए गए. इस एग्जीबिशन में डिसप्ले किए गए आठ हीरों का कुल वज़न 700 कैरेट से ज़्यादा है.
दुनिया का सबसे दुर्लभ हीरा
इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा चर्चा ब्लू डायमंड की हुई, जिसे दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया है. इसका वजन 10 कैरेट यानी करीब दो ग्राम है. इसे दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में से एक माना जाता है और इस ब्लू डायमंड को करीब ₹166,00,00,000 में नीलाम किए जाने की उम्मीद है.
बड़ी संख्या में एग्जीबिशन देखने आए लोग
खाड़ी देशों में हीरों को लेकर लोगों में खासा दिलचस्पी रहती है. ऐसे में चमक धमक वाली इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और चमचमाते बेशकीमती डायमंड्स की तस्वीरें अपने फोन में कैद की. हीरे केवल कीमती ही नहीं होते बल्कि इतिहास और कला के भी प्रतीक होते हैं.
अबु धाबी के लोग समझते हैं हीरों की अहमियत
कंपनी के उत्तरी अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के हेड ज्वैल क्विग ब्रूनिंग ने कहा कि उन्होंने एग्जीबिशन के लिए अबू धाबी को इसलिए चुना क्योंकि इस खाड़ी देश में हीरों के प्रति लोगों में गहरी रुचि है. लोग इनकी कीमत और अहमियत दोनों समझते हैं.
एग्जीबिशन में दिखाए गए और भी कीमती हीरे
इस एग्जीबिशन में डेजर्ट रोज (31.68 कैरेट का नाशपाती के आकार का हीरा), गोल्डन कैनरी नेकलेस - जिसमें गहरे भूरे-पीले रंग का 303.10 कैरेट का हीरा और अल्टीमेट एमराल्ड कट (100.20 कैरेट) का पन्ना के आकार का हीरा भी डिसप्ले किया गया.