AI dating apps: AI की मदद से मीठी-मीठी बातें करता था लड़का, जब डेट पर हुआ लड़की से सामना तो खुला राज

अपने लंबे पोस्ट में महिला बताती है, ''मैं बेहद खुशी से डेट पर गई..डेट पर जाने से पहले मैंने उससे लंबी बातें की थीं. मुझे लग रहा था कि मुझे परफेक्ट मैच मिल गया है. हम दोनों की मुलाकात हुई...

online Dating/Unsplash
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • लड़कियों को लुभाने के लिए डेटिंग ऐप्स पर AI का इस्तेमाल
  • ऐसे खुली पोल

बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला को डेटिंग एप पर प्यार की तलाश करना भारी पड़ गया. ब्वॉयफ्रेंड बनाने के नाम पर महिला के साथ फ्रॉड हो गया. hustlegurrl नाम की Reddit यूजर ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला... 

डेट पर जाकर खुश थी...
अपने लंबे पोस्ट में महिला बताती है, ''मैं बेहद खुशी से डेट पर गई...डेट पर जाने से पहले मैंने उससे लंबी बातें की थीं. मुझे लग रहा था कि मुझे परफेक्ट मैच मिल गया है. हम दोनों की मुलाकात हुई...डेट पर आमने सामने बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि जिस शख्स से मैं ऑनलाइन बात करती थी, वो सामने बैठे शख्स से एकदम अलग था.''

मैसेज के लिए इस्तेमाल करता था एआई टूल
हम दोनों ने साथ बैठकर चाय पी और एआई के स्टार्टअप पर लंबी बातचीत भी हुई. बातों ही बातों में उसने बताया कि उसने अच्छे और इंप्रेसिव मैसेज करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया था. 

एआई की मदद से करता था इंप्रेस करने वाली बातें
महिला को ये समझने में देर नहीं लगी कि सामने बैठा सख्स एआई की मदद से उससे मीठी-मीठी और दिल लुभाने वाली बातें करता था. महिला को ये जानकर दुख हुआ कि उस शख्स की जिन बातों पर वो दिल हार बैठी थी असल में वो एआई की बदौलत था. हालांकि कई Reddit यूजर्स ने महिला को सुझाव दिया कि इस तरह की डेट पर जाने से पहले उसे कॉल पर बात करनी चाहिए थी. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, मैंने अपडेट किए गए व्हाट्सएप में AI का ऑप्शन देखा है? क्या किसी ने इसे आजमाया है? यह कितना अच्छा है?

 

Read more!

RECOMMENDED