खुद की नहीं थी कोई संतान तो रिक्शेवाले ने बकरी के बच्चों का मनाया बर्थडे...गांव को दी गई पार्टी, जमकर डीजे पर हुआ डांस

बांदा के रहने वाले एक रिक्शेवाले ने अपने बकरी के बच्चों का बर्थडे मनाकर खुशियां बांटी. रिक्शेवाले की कोई संतान नहीं है, जिसकी वजह से वो काफी तनाव में रहता था. पिछले साल उसकी बकरी ने बच्चे दिए जिससे उसके जीवन में खुशियां आईं.

बकरी का बर्थडे
gnttv.com
  • बांदा,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

आपने जन्मदिन की कई पार्टियों में शिरकत की होगी, केक काटकर डीजे पर डांस भी किया होगा. लेकिन बांदा के ये रिक्शा चालक आप सबसे थोड़ा अलग है. रिक्शेवाले की कोई संतान नहीं है इसलिए उसने बकरी के 2 मेमनों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. इस आयोजन में खास उत्साह देखने को मिला. बाकायदा माला पहनाकर, टीका लगाकर केक काटा गया और डीजे पर डांस भी हुआ. रिक्शा चालक ने पूरे मोहल्ले को पार्टी भी दी.

नहीं थी कोई औलाद
बांदा शहर की कांशीराम कॉलोनी  में यह अनोखा जन्मदिन मनाया गया. यहां के रहने वाले राजा पिछले कई सालों से रिक्शा चलाने का काम करते हैं. उनकी कोई औलाद नहीं है. उनका पूरा दिन रिक्शा चलाने और बकरी के बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में बीतता है. हाल ही में राजा ने बकरी के बच्चों का जन्मदिन मनाया और इस मौके पर पूरे मोहल्ले को पार्टी दी. बाद में दोनों मेमनों की नजर भी उतारी गई.

राजा ने बताया कि उनकी कोई संतान नही है, दिनभर तनाव भरा जीवन रहता था. पिछले वर्ष बकरी ने 2 मेमनों को जन्म दिया और अब उनके चुन्नू मुन्नू एक साल के हो गए हैं. ये मेरे परिवार और बच्चो जैसे हैं इसीलिए  मैंने इनका जन्मदिन मनाया. राजा इन मेमने के बच्चो को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पालता है और दिनभर उन्हें रिक्शे में घुमाता है. 


(बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED