टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल से आप कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण सतना में सामने आया है, जहां सात समुंदर पार बैठे घर के मालिक ने सीसीटीवी के जरिए घर में घुस रहे चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. घटना सतना के भारत नगर इलाके के हरिपुरम कालोनी निवासी आर बी नामदेव के घर की है. जहां 1 मार्च की रात तीन अज्ञात चोरों ने चोरी की नाकाम कोशिश की. लेकिन अमेरिका में बैठे घर के मालिक बी आर नामदेव ने रात के दो बजे घर के अंदर घुस रहे तीन लोगों को देखा और फौरन अपने बेटे को खबर दी.
फुटेज देखकर पिता ने बेटे को कॉल किया...
पिता ने जिस वक्त बेटे अरुण को फोन किया उस समय अमेरिका में दोपहर के एक बजे थे और सतना में रात के करीब दो बजे थे.. बी नामदेव अमेरिका में अपनी बेटी के घर पर थे और उनके बेटे उस वक्त कानपुर में थे. बेटे अरुण ने फौरन अपने पड़ोसी एम के श्रीवास्तव को अलर्ट किया और पड़ोसी ने अपना धर्म निभाते हुए सक्रियता दिखाई और शोर शराबा कर चोरों को भागने पर मजबूर कर दिया.
रिकॉर्डिंग में दिखे तीन चोर
रिकॉर्डिंग में तीन चोरों में से एक चोर सड़क पर खड़ा होकर रेकी कर रहा था. दूसरा चोर बाउंड्री वॉल पर खड़ा था. तीसरा चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इस तरह टेक्नोलॉजी की मदद से विदेश में बैठे घर के मालिक ने चोरी की कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि मकान मालिक ने इस घटना पर थाने में शिकायत की है जिसपर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है.
पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े
वहीं पूरी घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब आम आदमी सात समंदर पार बैठकर तकनीक के जरिए चोरी की वारदात नाकाम कर सकता है तो भला चंद फासलों पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिस महकमा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में क्यों नाकाम है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
-वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट