सोशल मीडिया को अगर सही काम के लिए इस्तेमाल में लिया जाए तो इससे चंद घंटों में किसी की ज़िंदगी बदल सकती है. जी हां, सोशल मीडिया पर कई बार आम से आम से लोग भी रातोंरात इंटरनेशनल स्टार बन जाते हैं. और ऐसा ही केरल की रहने वाली किस्बू के साथ हुआ.
मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली किस्बू केरल में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गुब्बारे बेचती थीं. पर आज वह बतौर मॉडल काम कर रही हैं. और यह सब मुमकिन हुआ सोशल मीडिया की वजह से.
फोटोग्राफर ने खींची तस्वीर:
बतौर फोटोग्राफर काम करने वाले अर्जुन कृष्णन अंडाल्लुरकावु उत्सव कवर कर रहे थे. उत्सव में उन्होंने किस्बू को गुब्बारे बेचते हुए देखा. दूसरों को किस्बू भले ही गरीब आम सी लड़की लगतीं लेकिन, अर्जुन के कैमरे ने कुछ अलग देखा.
उन्होंने किस्बू की एक तस्वीर क्लिक की और इसे किस्बू व उनकी मां को दिखाया. उन्हें भी फोटो अच्छी लगी. अर्जुन ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह वायरल हो गई. और किस्बू रातोंरात मशहूर हो गईं. इसके बाद अर्जुन के एक और फोटोग्राफर श्रेयस ने भी किस्बू की एक तस्वीर ली और इस फोटो ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
और बन गईं सोशल मीडिया स्टार:
अर्जुन और श्रेयस की तस्वीर वायरल होने के बाद किसी ने उनसे किस्बू के मेकओवर फोटोशूट के लिए संपर्क किया. और यहां से किस्बू की ज़िंदगी बदल गई. स्टाइलिस्ट रेम्या की मदद से उन्होंने किस्बू को एकदम अलग रूप दिया.
फोटोशूट के लिए मिली प्रतिक्रिया से अर्जुन काफी उत्साहित हैं और बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी एक तस्वीर से किस्बू की ज़िंदगी बदल गई. इससे अच्छा भला और क्या हो सकता है.
(केरल से रिकसन की रिपोर्ट)