Tiktok Viral Trend: इस देश में फ्रैंच फ्राइज की तरह टूथपिक्स खा रहे लोग, सरकार को जारी करनी पड़ी चेतावनी

साउथ कोरिया की फूड मिनिस्ट्री ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर टूथपिक्स खाने का एक अजीब चलन वायरल हो रहा है. इस वायरल ट्रेंड में लोग स्टार्च-बेस्ड टूथपिक्स को तब तक भूनते हैं जब तक कि वे चिप्स की तरह न हो जाएं और उसमें मसाला डालकर खाते हैं.

ToothPick
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • टूथपिक्स को तलकर खाने लगे लोग
  • वजह जान होंगे हैरान

हम और आप में से कई लोग खाने के बाद टूथपिक्स का इस्तेमाल करते हैं. ये हमारे घरों में मौजूद बहुत ही कॉमन चीज है जिसका इस्तेमाल लोग दांत में फंसे खाने को निकालने के लिए किया जाता है. अब इसी टूथपिक्स को लेकर चेतावनी जारी की गई है. हालांकि ये चेतावनी भारत में नहीं बल्कि साउथ कोरिया के लोगों के लिए है.

कोरिया में टूथपिक्स खा रहे लोग
साउथ कोरिया की फूड मिनिस्ट्री ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर टूथपिक्स खाने का एक अजीब चलन वायरल हो रहा है. इस वायरल ट्रेंड में लोग स्टार्च-बेस्ड टूथपिक्स को तब तक भूनते हैं जब तक कि वे चिप्स की तरह न हो जाएं और उसमें मसाला डालकर खाते हैं.

सरकार ने जारी की चेतावनी
आमतौर पर टूथपिक्स लकड़ी के बने होते हैं लेकिन दक्षिण कोरिया में ये शकरकंद याफिर मक्के के स्टार्च से बनाई जाती हैं. काफी हद तक ये बायोडिग्रेडेबल होते हैं. हालांकि ऐसे टूथपिक्स को सुंदर दिखाने के लिए फूड कलर का इस्तेमाल किया जाता है. सरकार ने अपनी चेतावनी में कहा है कि ये खाने के लिए बनाया गया आइटम नहीं है. इसलिए बहकावे में आकर ऐसे ट्रेंड को फॉलो न करें.

 

मजाक में शुरू हुआ था ट्रेंड
ये ट्रेंड घरेलू चीजों को फिर से उपयोग में लाने के एक हल्के-फुल्के और रचनात्मक प्रयास के रूप में शुरू हुआ था लेकिन ये इतना खतरनाक हो जाएगा ये कोई नहीं जानता था. डॉक्टर्स स्टार्चयुक्त टूथपिक्स के सेवन से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर चिंतित हैं. एक यूजर ने इस अजीब ट्रेंड पर कमेंट करते हुए लिखा- लोग प्लास्टिक क्यों खा रहे हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- लोगों को ये बताने की जरूरत ही क्यों पड़ रही है कि इसे नहीं खाना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे खाते हुए वीडियो भी शेयर किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED