आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग वायरल हो रहे हैं जो किसी एक अमाउंट में अनलिमिटेड खाना खिलाने का ऑफर रखते हैं. या फिर किसी रकम को देने के बाद कई सारी डिशिश को देने का दावा करते है. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने से उनके ग्राहकों की भीड़ काफी हद तक बढ़ जाती है.
ऐसा ही एक मामला नागपुर में सामने आया है जहां एक चाट और पानीपुरी वाले ने लाइफटाइम चाट खाने का ऑफर निकाला है. इसके अलावा उसने महीने में फ्री चाट का ऑफर निकाल रखा है. साथ ही साथ उसका एक 'महाकुंभ स्पेशल ऑफर भी है'.
कौन है यह चाट वाला
नागपुर में चाट और पानीपुरी बेचने वाले विजय गुप्ता करीब पिछले 35 सालों से इस काम में है. विजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. लेकिन अब उनके ऑफर ग्राहकों को अपनी और खींच रहे हैं. केवल 195 रुपए में वह एक बार में अनलिमिटिड चाट खिलाने का ऑफर रखते है. इसके अलावा महीने के 5 हजार रुपए देने पर आप महीने भर फ्री चाट खा सकते है. लेकिन अगर आप लाइफटाइम फ्री चाट खाना चाहते हैं, तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. इसके लिए आपके 99 हजार रुपए देने होंगे.
क्या कहना है ग्राहकों का?
कई ग्राहक यहां 3 साल से लगातार आ रहे हैं तो कुछ 10 सालों से. ग्राहकों का कहना है कि यहां की चाट का स्वाद काफी स्वादिष्ट होता है. साथ ही साफ-सफाई का भी काफी ध्यान रखा जाता है. लोग बताते हैं वह जबसे यहां आ रहे हैं तब से लेकर अभी तक स्वाद में कोई अंतर नहीं आया है. कई लोग तो इनकी पानीपुरी और चाट खाने के लिए घंटों इंतजार तक करते हैं.
क्या कहते हैं विजय गुप्ता?
विजय बताते हैं कि इस बिजनस को उनके दादाजी ने शुरू किया था. जिसके बाद उनके पिता ने इसको संभाला और अब इसको वह संभाल रहे हैं. वह बताते हैं कि वह इस तरह से ऑफर को पिछले 6 सालों से चला रहे हैं. वह बताते हैं कि उनके महाकुंभ स्पेशल ऑफर में लोग 1 रुपए में 40 पानीपुरी खा सकते हैं. वहीं वीकली ऑफर में 600 रुपए दीजिए और पूरा हफ्ता आप पेट भर खाइए.
उठते है सवाल..
कई बार लोग अनलिमिटिड के चक्कर में में पैसे दे देते हैं, लेकिन वह उतना खा ही नहीं पाते जितने उन्होंने पैसे दिए होते है. उदहारण के लिए अगर किसी सरकारी नौकरी वाले ने लाइफटाइम फ्री वाला ऑफर ले लिया, लेकिन इसी दौरान उसका कहीं ट्रांसफर हो जाता है. तो उसका दिया हुआ पैसा तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. या अगर किसी ने हफ्ते के 600 रुपए दिए हैं. पर तबियत खराब होने के कारण वह आ ही पाता, तो क्या उसके रिफंड मिलेगा?
-योगेश पांडे की रिपोर्ट