Street To Supermodel: सड़क से सोशल मीडिया सेंसेशन तक! एक झाड़ू लगाने वाली मां बनी सुपरमॉडल, वायरल फोटो ने बदली जिंदगी!

नॉपाजित सोमबूनसेट की यह कहानी उन कई "सपनों के सच होने" वाली कहानियों में शामिल हो गई है, जिन्हें सोशल मीडिया ने दुनिया के सामने लाया है. भारत की मलीशा खारवा (Slum Princess), फिलीपींस की रीटा गविओला, और नाइजीरिया के अली ओलाकुनमी जैसे लोग, जो कभी फुटपाथ पर सोते थे या भीख मांगते थे, अब फैशन की दुनिया में चमक रहे हैं.

Viral street sweeper model (Photo/Social Media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • एक फोटो ने बदली पूरी किस्मत
  • मीन ने छोड़ी अपनी पुरानी नौकरी

कभी-कभी किस्मत एक क्लिक की दूरी पर होती है! बैंकॉक की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली एक साधारण सी दिखने वाली लड़की की जिंदगी ने अचानक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं लगती. 28 साल की सिंगल मदर नॉपाजित "मीन" सोमबूनसेट आज इंटरनेट की दुनिया में सनसनी बन चुकी हैं. कल तक जो महिला सड़कों की सफाई कर रही थी, आज वह देश की सबसे चर्चित चेहरों में से एक है- एक फैशन ब्रांड की मॉडल और सोशल मीडिया की स्टार!

एक फोटो ने बदली पूरी किस्मत
यह सब कुछ शुरू हुआ एक "हसीन इत्तेफाक" से. मीन बैंकॉक की गलियों में हमेशा की तरह सफाई कर रही थीं, तभी एक रूसी फोटोग्राफर सेम्योन रेजचिकोव की नजर उन पर पड़ी. भीड़ में साधारण कपड़े पहने मीन को देखकर रेजचिकोव ठहर गए उनके चेहरे पर एक ऐसी कुदरती खूबसूरती थी, जो किसी रैंप मॉडल से कम नहीं थी. बिना किसी को बताए, उन्होंने दूर से मीन की एक फोटो खींच ली.

जब उन्होंने जाकर मीन को फोटो दिखाई और उनकी खूबसूरती की तारीफ की, मीन खुद हैरान रह गईं. लेकिन ये तो बस शुरुआत थी!
रेजचिकोव ने इस मुलाकात की वीडियो अपने TikTok पर अपलोड कर दी. कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और लाखों लोग पूछने लगे- “ये लड़की कौन है?”

झाड़ू वाली मीन बन गई थाईलैंड की क्वीन
सोशल मीडिया की ताकत देखिए- एक आम सी महिला रातों-रात थाईलैंड की सबसे चर्चित हस्तियों में शुमार हो गई. थाई मीडिया से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड्स तक, हर कोई मीन को तलाशने लगा. देखते ही देखते, मीन को कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे.

तभी मशहूर थाई मेकअप आर्टिस्ट नॉन्ग चैट ने मीन को अपने ब्रांड के लिए मेकओवर सेशन के लिए बुलाया. एक सादगीभरे चेहरे को उन्होंने ऐसा ट्रांसफॉर्म किया कि मीन किसी फिल्मी किरदार 'पैनोर' जैसी लगने लगीं- ठीक वैसी जैसे Art of the Devil 2 में दिखाया गया था. नॉन्ग चैट ने मीन के प्रोफेशनल फोटोशूट किए और वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं.

अब मॉडलिंग ब्रांड्स की फेवरेट हैं मीन
मीन ने Browit नामक मशहूर ब्यूटी ब्रांड के लिए मॉडलिंग की और उसके बाद से कई कॉस्मेटिक कंपनियों और मार्केटिंग एजेंसियों से उन्हें ऑफर आने लगे. सिर्फ ब्रांडिंग ही नहीं, लोग अब उन्हें एक प्रेरणा की मिसाल मानने लगे हैं- जो बताता है कि किसी भी इंसान की काबिलियत और खूबसूरती सिर्फ कपड़े या हैसियत से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अंदर की चमक से आती है.

मीन ने छोड़ी अपनी पुरानी नौकरी
हाल ही में मीन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी स्ट्रीट स्वीपर की नौकरी को अलविदा कह दिया है और अब वह फुल-टाइम मॉडलिंग पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि झाड़ू लगाने वाली एक आम महिला को इस तरह की पहचान मिलेगी. मैं खुश हूं कि मैं अब अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकूंगी.”

 

Read more!

RECOMMENDED